छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोहर्रम के दिन मांगी गई यौमे आशूरा की विशेष दुआ ,निकला मातमी जुलूस, जगह जगह बंटा खिचड़ा और शरबत

भिलाई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैग़म्बर हजऱत मोहम्मद के नवासे हजरत ईमाम हुसैन की शहादत दिवस के अवसर पर मस्जिदों में जोहर की नमाज़ के बाद करबला का वाक़्या बयां किया गया। भिलाई जामा मस्जिद के ईमाम, हफीज़ मोहम्मद इक़बाल अंजुम ने बताया की ईमाम हुसैन की शहादत दुनिया को सच्चाई की राह पर चलने का पैग़ाम देती है। इसके बाद यौमे-आशूरा की विशेष दुआ मांगी गई। इसके पश्चात फरीद नगर, सुपेला, हाउसिंग बोर्ड, कोहका, मरोदा, रिसाली, सेलूद, रूआबांधा, केम्प1, केम्प 2, पॉवर हाउस, खुर्सीपार, गफ्फार कोलीनी सहित नगर के करीब 25 स्थानों से मातमी जुलूस के सथ ताजिया निकाली गई।

इस अवसर पर दीन की राह पर चलते हुए करबला शरीफ मे शहीद हुए यादे ईमाम हुसैन सहित सभी 72 लोगों की याद में नातेपाक पढते हुए जुलूस सेक्टर पांच हॉस्पिटल चौक पहुंचा वहां पूरे भिलाई क्षेत्र से आने वाले सभी दिशाओं के ताजिया आने के बाद एक साथ वहां से करबला सुपेला के लिए रवाना हुआ। इस दौरान जगह जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कई प्रकार के हैरत अंगेज करतब दिखाए। वहीं सभी जगहों से ताजिया निकलने वाले मार्ग के चौक चौराहों पर और सेक्टर 6 जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा और विधायक देवेन्द्र यादव तथा पूर्व विधायक बीडी कुरैशी द्वारा पंडाल लगाकर वहां खिचड़ा, शरबत, हलवा का वितरण किया गया। जुलूस के दौरान विधायक देवेन्द्र यादव स्वयं पहुंच कर लोगों से मिलते रहे और उनका हाल भी पूछते रहे।

Related Articles

Back to top button