*गृह मंत्री के हाथों सहायक उपनिरीक्षक बंजारे को मिला प्रशस्ति पत्र , अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में निभाई अपनी अहम भूमिका*
*देवकर* – जिले के साजा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक छोटे लाल बंजारे को स्वतंत्रता दिवस के दिन गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। आपको बता दें की साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतरझोला में 5 अगस्त को हुए सोनकर परिवार के मुखिया के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के बिंदुवार निर्देश पर अपनी तत्परता दिखाते हुए तत्कालिन थाना प्रभारी रहे सहायक उपनिरीक्षक छोटे लाल बंजारे ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यो के आधार पर आरोपी को पकड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसमें हत्यारा कोई और नहीं मृतक का बेटा ही निकला। थाना प्रभारी छोटे लाल बंजारे ने आरोपी के बनावटी बातो को समझते हुए साक्ष्यो के आधार पर पूछताछ की जिसमे आरोपी ने अपने पिता की हत्या करना कबूल किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने तत्कालीन थाना प्रभारी छोटेलाल बंजारे की प्रशंसा भी की।