प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने शाउमावि-दशरंगपुर में किया ध्वजारोहण

प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने शाउमावि-दशरंगपुर में किया ध्वजारोहण ################## # भारत देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर विकासखंड-कवर्धा,जिला-कबीरधाम में “स्वतंत्रता दिवस” उत्साहपूर्वक मनाया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी ,पूर्व एस. एम.डी.सी.अध्यक्ष नरेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर,श्यामू,सुशीला, पूर्व जनपद सदस्य मोहन लाल साहू ,अतिथिगण, प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह द्वारा आजादी के अमर सपूतों के तैलचित्र पर तिलक लगाकर विधिपूर्वक पूजन किया गया तत्पश्चात संस्था प्रमुख रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।देश की आन-बान-शान तिरंगा नील गगन में उन्मुक्त होकर फहरने लगा ।शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष महेश केशरी ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करने वाले शहीदों को नमन किया तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर पूर्व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष नरेश केशरी ने अपने विचार रखे,कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एल. बी.रज्जी कौर चाॅवला एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता एल. बी. हेमधर साहू ने किया। कार्यक्रम में पूरे समय महात्मा गांधी की जय,तिरंगे झंडे की जय,भारत माता की जय,वन्दे मातरम,जय हिन्द,स्वतंत्रता दिवस अमर रहे व शहीदों के जयकारों से गूंजते रहे । मिष्ठान्न वितरण उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ,उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता ममता मिश्रा ,अर्चना सोनी, हेमधर साहू रज्जीकौर चाॅवला,बद्रीप्रसाद सोनी,तुषार सिंह राजपूत,शिक्षक अब्दुल,गोविन्द पयासी,व्यावसायिक शिक्षक आटो-वैभव श्रीवास,व आईटी शिक्षक-वेदप्रकाश साहू ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।