Uncategorized

*साजा के गौठान ग्राम राखी की महिलाओं ने किया कमाल*

*(केला तना रेशा से निर्मित 250 कान्फ्रेन्स बेग की कृषि विष्वविद्यालय को भेजी)*

 

बेमेतरा:- ग्रामीण औद्योगिक पार्क अंतर्गत गौठान ग्राम राखी (वि.ख. साजा) में केला तना से केला तना रेशा, केला तना जल व पल्प का निष्कासन इकाई की स्थापना जिला प्रशासन, बेमेतरा के वित्तीय सहयोग से की गई है। जिसका संचालन गौठान ग्राम राखी की उन्नति केला तना रेशा उत्पादक महिला समिति द्वारा किया जा रहा है। समिति द्वारा जिला प्रशासन बेमेतरा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के मार्गदर्शन में केला तना रेशा से 250 कान्फ्रेन्स बेग की आपूर्ति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को “आल इंडिया रबी पल्स मीट” दिनांक 16-17 अगस्त 2022 के लिए किया गया है।

कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह राजपुत ने बताया कि केला तना रेशा उत्पादक इकाई से केला तना रेशा निकाल कर महिला समिति द्वारा हैण्डलूम में मेट बनाने का कार्य किया जा रहा है। केला तना रेशा मेट से सिलाई मशीन के द्वारा कान्फ्रेन्स बेग सिलने का कार्य किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा उन्नति केला तना रेशा उत्पादक समिति के महिलाओं को पूर्व में हथकरघा एवं हस्तशिल्प निर्माण पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्य के साथ-साथ 7 दिवसीय सिलाई कार्य का भी प्रशिक्षण प्रदान करवाया गया है।

महिला समिति द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के तकनीकी सहयोग से केला तना रेशा मेट से फाईल-फोल्डर, कान्फ्रेन्स बेग, लेपटॉप बेग, पर्दा इत्यादि के साथ-साथ हस्तषिल्प कार्य से हैण्डबेग, टेबल रनर एवं अन्य उत्पाद तैयार किये जा रहे है। केला तना रेशा से निर्मित हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों को छ.ग. शासन के विभिन्न विभागों में होने वाले प्रशिक्षण, कान्फ्रेन्स, वर्कशॉप एवं कार्यालयीन उपयोग के लिए मांग अनुसार आपूर्ति की कार्ययोजना बनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button