नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव ने किया कार्यों का किया निरीक्षण
भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई के द्वारा संचालित योजनाओं का अवलोकन करने नगरीय प्रशासन की सचिव अलरमेल मंगई डी बुधवार को भिलाई पहुंची। इस दौरान उन्होंने खुर्सीपार स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां पर पालीथीन को ग_े में तब्दील कर देने वाले बेलिंग मशीन, गोबर से बनने वाले लकड़ी, कचरा पृथक्कीकरण की विधि आदि के बारे में जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने वैशाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आम्रपाली में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों ’’मोर आवास मोर चिन्हारी’’ (एएचपी) घटक के तहत् निर्मित आवास का निरीक्षण किया तथा पूर्ण हो चुके आवासों में प्रभावित होने वाले एवं पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को जल्द ही विस्थापित करने प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों को निर्देश दिये व नंदनी रोड शीतला मार्केट के पास पहुंचकर केनाल से प्रभावित हुए लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि क्या आप लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् निर्मित किये गये आवास में जाने के लिए तैयार हैं तो महिला ने विस्थापन के लिए हामी भरीं और जल्द ही जाने की बात कही। इसके पश्चात् कुरुद क्षेत्र अंतर्गत जामूल ट्रेचिंग ग्राउण्ड पहुंची वहां पर उन्होने डम्प किये गये कचरे के निपटान की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिये। कोसानाला स्थित शहरी गौठान पहुंचकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किये जा रहे कायों की जानकारी प्राप्त की तथा महिलाओं को गौठान से प्राप्त होने वाली आय एवं मवेशियों पर किए जाने वाले व्यय के संबंध में महिलाओं से विस्तृत चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, उप मुख्यकार्यपालन अधिकारी सूडा सौमिल रंजन, अति. उप मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर.के. नारंग, संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर एस.एन.दुबे, कार्यपालन अभियंता सूडा सतीश वर्मा, सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ. नितेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह एवं आर.के. साहू, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं टी.पी. लहरे, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।