*51 गांव के 71 स्थानों में एबीवीपी का एक गांव एक तिरंगा अभियान”*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिन्होंने लगातार छात्र हित, समाज हित, व राष्ट्र हित पर कार्य करते आ रहे है जब जब छात्र हित की बात आती है। अभाविप लगातार सक्रिय हो जाता है। वर्तमान समय में सभी कॉलेज में प्रवेश चल रहा है। प्रवेश के समय विद्यार्थियों को समस्या ना हो जिसके लिए एबीवीपी कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर रहे है, इसी बीच भारत के आजादी का अमृत वर्ष 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का “एक गांव एक तिरंगा” अभियान चला। जिसमे अभाविप बेमेतरा जिला के भी सभी इकाई बेमेतरा, बेरला, साजा, नवागढ़ ने भी एक गांव एक तिरंगा अभियान चलाया इस अभियान में अभाविप ने ध्वजारोहण के लिए ऐसे स्थान चौक,बस स्टैंड,राशन दुकान,सामुदायिक भवन का चयन किया जहां आज 75 साल भी ध्वजारोहण नहीं होता । अथवा होना चाहिये, वहां के युवाओं के साथ आम जनमानस को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बेमेतरा ने इस अभियान के निमित्त जिला के 51 गांव में 71 स्थानों पर ध्वजारोहण कर आम जनमानस के बीच स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया , साथ ही आज आजादी के 75 साल बाद भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पर अभी तक ध्वजारोहण नहीं हो पाया था । उन स्थानों पर ध्वजारोहण, वहां के ग्रामीणों के लिए बहुत ही हर्ष उल्लास का विषय रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बेमेतरा के जिला संयोजक दुर्गेश वर्मा ने बताया कि हमारा कार्य स्कूल व कॉलेज केंपस में बस नही है । अपितु समय समय पर हम समाज हित व राष्ट्रपुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रहित का भी काम करते हैं। चाहे वह कोरोना काल में सेवा कार्य हो अथवा अन्य प्राकृतिक आपदाओं में सेवा कार्य क्यों ना हो, विद्यार्थी परिषद लगातार राष्ट्रपुनर्निर्माण के लिए कार्यरत है।