छत्तीसगढ़
छात्र छात्राओं ने करंजी में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

कोंडागांव। 1 से 15 सितम्बर तक राज्यव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के शिक्षकगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई करंजी के छात्र-छात्राओं ने संस्था परिसर से एक विशाल रैली निकली ओर पूरे गांव में भ्रमण कर सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता संबंधित जानकारी देते हुए अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने ओर कचरा प्रबंधन की जानकारी देते हुए जागरूकता लाने की कोशिश की।इस अवसर पर संस्था प्रभारी प्राचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी भुपेश्वरी ठाकुर, व्याख्याता लम्बोदर पाण्डेय, टी.एंकट राव, पूनमचन्द ठाकुर तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।