छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन और श्रमिकों, गरीबों की स्थिति देख दुर्ग महापौर नही मनायेंगे अपना जन्मदिन बल्कि अपने एक माह का वेतन सीएम फंड में करेंगे दान

DURG ।  देश भर में फैली वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने 1 जून को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है। अपने जन्मदिन के अवसर पर बाकलीवाल ने एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की घोषणा की है।

बाकलीवाल ने कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने लॉकडाउन खत्म करने की दिशा में हम बढ रहे हैं, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हम सबको सावधानी बरतना है। शहर को कोरोना मुक्त रखने के प्रयास जारी रखना है। अभी सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजनों में भीड़ एकत्र करने का समय नहीं है। पूरे देश में मजदूर व बीपीएल परिवार परेशान हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में जन्मदिन जैसे आयोजन के लिए यह सही समय नहीं है। बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ सरकार ने अन्य राज्यों में गरीबों को राहत देने बेहतर फैसले लिए हैं। कोविड 19 से बचाव और संक्रमण रोकने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अहम फैसले लिए जिसके कारण राज्य में वायरस अपने पैर नहीं पसार पाया। महापौर ने जन्मदिन से एक दिन पहले ही जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला शुरू होने पर सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया है।

दूसरी बार दिया एक माह का मानदेय

कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन शुरू होने के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल ने एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया था। अब उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर दूसरी बार एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button