कवर्धा

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया

जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वतत्रंता दिवस की 75वीं वर्षगांठ

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदो के परिवार हुए सम्मानित

कवर्धा, 15 अगस्त 2022। कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कंमाडर आरआई श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्रीमती शांता लकड़ा के नेतृत्व में 9 परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर 17 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, फारेस्ट गार्ड, एनसीसी एसडी पीजी कॉलेज, एनसीसी एसडब्ल्यू पीजी कॉलेज, एनसीसी जेडी स्वामी करपात्री स्कूल, एनसीसी जेडी स्वामी करपात्री स्कूल, एसडब्लयू के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह में विशेष सावधानी बरती गई तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

परेड में 9 प्लाटून शामिल हुए

स्वतत्रंता दिवस परेड में इस वर्ष कुल 9 टोलियां शामिल हुई, जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं सशस्त्र बल से प्लाटून कमांडर श्री बलराम मौर्य, जिला पुलिस बल पुरूष से एएसआई श्री संजीव तिवारी, जिला पुलिस बल महिला से एएसआई श्रीमती उमा बल्ले उपाध्याय, नगर सेना बल से श्री मंगलुराम मंडावी वन विभाग से वन रक्षक श्री तारकेश यादव ने प्रतिनिधित्व किया। वही स्कूली प्लाटून से एनसीसी एसडी शासकीय महाविद्यालय कवर्धा से राहुल कुमार, एनसीसी एसडब्ल्यु शासकीय महाविद्यालय कवर्धा से यामिनी नाविक, एनसीसी जेडी बालक स्वामी करपात्री जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से अखिलेश, एनसीसी जूनियर बालिका स्वामी करपात्री विद्यालय रीना बंजारे दल नायक स्वतंत्रता दिवस के परेड में प्रतिनिधित्व किया।

Related Articles

Back to top button