4 राज्यों में फंसे बंगाल के 30 हजार लोगों के लिए रेलवे चलाएगा 8 विशेष ट्रेनें | Railways to Run 8 Special Trains from 4 States to Ferry Stranded People Back to West Bengal | nation – News in Hindi


फंसे हुए लोग ज्यादातर प्रवासी श्रमिक, मरीज और उनके परिजन, छात्र, तीर्थयात्री और पश्चिम बंगाल के पर्यटक हैं.
अधिकारी ने कहा कि पंजाब (Punjab) में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए दो ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना (Telanga) में फंसे 17 हजार लोगों को राज्य लाने के लिए अगले सप्ताह ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है. चार राज्यों में कुल 31,224 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें से आधे से अधिक (17,000) तेलंगाना में हैं.
31 हजार से ज्यादा लोग फंंसे
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “इस संबंध में अन्य राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है. सारे निर्णय लिए जा चुके हैं. हमारे नोडल अधिकारी मामले पर लगातार संज्ञान ले रहे हैं.” उन्होंने कहा कि चार राज्यों में कुल 31,224 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें से आधे से अधिक (17,000) तेलंगाना में हैं.
अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लगभग 7,500 लोगों को लेकर आने वाली तीन ट्रेन शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु से रवाना होकर रविवार और सोमवार को बांकुरा, पुरुलिया और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि लगभग 2,418 लोग दो ट्रेनों में सोमवार को तमिलनाडु के वेल्लोर से रवाना होकर मंगलवार को खड़गपुर और हावड़ा रेलवे स्टेशनों पर पहुंचेंगे.पंजाब से दो ट्रेनों में आएंगे लोग
अधिकारी ने कहा कि पंजाब में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए दो ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में फंसे 17 हजार लोगों को राज्य लाने के लिए अगले सप्ताह ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है.
सरकार ने किया था गृह मंत्री के दावे का खंडन
पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के असहयोग के दावे का खंडन करते हुए शनिवार को कहा कि राज्य के बाहर फंसे लगभग 6,000 लोगों को वापस लाया जा चुका है और अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर दी गई है.
शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासियों के वाहनों को राज्य में पहुंचने नहीं दे रही है जिससे फंसे हुए मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि बंगाल में फंसे प्रवासी मजदूरों और राज्य के बाहर फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: गुजरात में कोरोना वायरस के मामले 394 बढ़कर 7797 हुए, 23 अन्य की मौत
कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए केंद्र 10 राज्यों में भेजेगा टीम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 11:20 PM IST