अब राशन भी ले जाओ किस्तों में

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी महीने के लिए हाइपर मार्केट पूरी तरह तैयार है। सबसे बड़ी तैयारी के रूप में कन्ज्यूमर प्रॉडक्टों या गाड़ियों की खरीदारी की तरह अब उपभोक्ता अपने महीने का राशन भी ईएमआइ (किस्तों) में ले जा सकते हैं और इसके लिए उन्हें अलग से कोई ब्याज देने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने महीने का राशन 5000 रुपये का खरीदा है तो इसके लिए आपको कैश पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि हाइपर मार्केट संस्थान में मौजूद फाइनेंस कंपनी आपको बिना किसी अतिरिक्त ब्याज के किस्तों में महीने का राशन देगी। रायपुर में इन दिनों बड़ी-बड़ी ब्रांडेड हाइपर मार्केट कंपनियों के साथ ही स्थानीय सुपर बाजार भी हैं तो उपभोक्ताओं को लुभाने आकर्षक ऑफर देते हैं।
1. बैंकों से टाइअप : हाइपर मार्केट संस्थानों ने उपभोक्ताओं के लिए विभिन्ना बैंकों से टाइअप भी किए हुए हैं। इसके तहत कार्डों से खरीदारी करने पर उपभोक्ताओं को सात फीसद तक कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही हाइपर मार्केट संस्थान द्वारा बनाए गए कार्ड से उपभोक्ता को और छूट मिलेगी।
2. कम की खरीदारी, फायदा ज्यादा : हाइपर मार्केट संस्थानों ने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए निश्चित राशि की खरीदारी तय की है और इतनी राशि की खरीदारी करने पर उपभोक्ता को आने वाले तीन महीनों में खरीदारी के लिए मुफ्त कूपन दिए जाते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने 10 हजार रुपये की खरीदारी की है तो आपको 12 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।
3. आ सकती है लकी ड्रा स्कीम : पिछले कुछ सालों में हाइपर मार्के संस्थानों द्वारा भी उपभोक्ताओं को रिझाने लकी ड्रा स्कीम लाई जा रही है। इसके तहत निश्चित राशि की खरीदारी पर कूपन देकर लकी उन्हें लकी ड्रा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि इस साल भी उपभोक्ताओं को लकी ड्रा में शामिल होने का मौका मिल सकता है। कुछ संस्थान इसे फिर से शुरू करने वाले हैं। पिछले सालों में कई संस्थानों द्वारा एक्टिवा भी इस स्कीम के तहत दी गई है।
4. एक के साथ एक फ्री का तोहफा : विभिन्न उत्पादों को ऐसा आपस में जोड़ा जा रहा है कि उपभोक्ताओं को एक के साथ एक फ्री का तोहफा मिले। इसके लिए प्लानिंग भी शुरू हो गई है और उपभोक्ताओं को एमआरपी से कम दाम पर उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117