छत्तीसगढ़
लव जेहाद : विवाह को शून्य घोषित करने के लिए लगाई याचिका पर आज होगी सुनवाई
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- धमतरी की युवती अंजली जैन द्वारा मुस्लिम युवक इब्राहिम सिद्दिकी उर्फ आर्यन आर्य से विवाह के बाद उत्पन्न हुए विवाद के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में युवती के पिता ने उसे मानसिक रोगी बताते हुए विवाह को शून्य घोषित करने अलग से याचिका दाखिल की है। इसके अलावा युवक के फर्जी दस्तावेज के माध्यम से हिन्दू धर्म अपनाने को लेकर शिकायत की थी।
इस पर धमतरी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। पिछली सुनवाई में युवती ने चीफ जस्टिस से पति के साथ जाने की बात कही थी। पति के जेल में बंद होने पर कोर्ट ने उसे सखी वन स्टाप सेंटर रायपुर में रखने का आदेश दिया है। युवती पिछले डेढ़ माह से सखी सेंटर वन स्टाप में रह रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117