छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के सिंटर संयंत्रों व बीआरएम ने रचे दैनिक कीर्तिमान, BSP’s sinter plants and BRM created daily record

भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने उत्पादन के नये कीर्तिमान स्थापित किये है। इस क्रम में सिंटर प्लांट बिरादरी ने 11 मार्च, 2021 को 27017 टन दैनिक सिंटर का उत्पादन कर अपने 10 वर्ष पूर्व 30 मार्च, 2010 को स्थापित 26874 टन के सिंटर उत्पादन का रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया दैनिक सिंटर उत्पादन का रिकॉर्ड कायम किया। प्रबंधन ने सिंटर प्लांट व उनके सहयोगी विभागों को बधाई दी। कीर्तिमान के इस कड़ी में सेल-बीएसपी के बार एवं रॉड मिल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखते हुए दैनिक रोलिंग का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। इस क्रम में 11 मार्च, 2021 को बीआरएम ने सभी सेक्शनस् को मिलाकर कुल 1240 बिलेट्स की रोलिंग कर नया दैनिक रोलिंग का कीर्तिमान स्थापित किया। संयंत्र प्रबंधन ने बीआरएम बिरादरी एवं उनके सहयोगी विभागों को बधाई प्रेषित की ।

Related Articles

Back to top button