स्वच्छता पखवाडा” अंर्तगत भोरमदेव मंदिर परिसर में रासेयो दशरंगपुर ने चलाया स्वच्छता अभियान ………सभी रोगों की एक दवाई आसपास रखों साफ-सफाई के नारों से किये जागरूक
“स्वच्छता पखवाडा” अंर्तगत भोरमदेव मंदिर परिसर में रासेयो दशरंगपुर ने चलाया स्वच्छता अभियान ………सभी रोगों की एक दवाई आसपास रखों साफ-सफाई के नारों से किये जागरूक
कवर्धा छत्तीसगढ़
रासेयो दशरंगपुर की महिला व संयुक्त इकाई का – आयोजन ।
हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर. पी. अग्रवाल, एवं बेमेतरा – कबीरधाम जिला संगठक डॉ. के. एस. परिहार के द्वारा निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 1 से 15 अगस्त तक “स्वच्छता पखवाडा” मनाया जा रहा है . जिसके अंर्तगत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी व संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के द्वारा, स्वयंसेवकों की टीम को लेकर, भोरमदेव मंदिर परिसर के आसपास, गार्डन, तालाब के पचरी इत्यादि की साफ-सफाई कर कचरों को उठाकर, डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया विदित हो कि पूरे श्रावण मास में श्रद्धालुगण का भोरमदेव मंदिर परिसर में तांता लगा रहता है तथा मेले के वातावरण में कचरों का होना स्वाभाविक हैं। प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के अनुसार, स्वयंसेवकों ने, सडकों व बोटिंग हो रहे तालाब के पचरी के कचरों का उठाकर, सीढीयों को तालाब के पानी से साफ-सफाई किया. भोरमदेव मंदिर परिसर के गार्डन में भी फैले कचरों को इकट्ठा कर डस्टबिन में डालें एवं स्वच्छता के नारों – श्लोगनों से श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये इस दौरान ‘हर-हर महादेव, बोलबम के साथ, स्वच्छता ही सेवा, आवाज उठाओं-गंदगी मिटाओ, हम सबका एक ही सपना स्वच्छ भारत हो अपना गंदगी को दूर भगाओं-भारत को स्वच्छ बनाओ के नारों से भोरमदेव मंदिर की वादियों भी गूंज उठी।
प्रेस विज्ञप्ति जारीकर्ता :- हेमधर साहू कार्यक्रम अधिकारी, शा.मा.वि. -दशरंगपुर,विकासखण्ड-कवर्धा, जिला- कबीरधाम, हेमचन्द यादव वि. वि. – दुर्ग मो. 9131334053