खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

बैसाखी के सहारे विकलांग भी अब मना पाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव

इस वर्ष आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है, जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग भी इस अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाते हुए, शहर के मुख्य चौक चौराहो पर कमर के बल से घिस घिस कर चलने वाले 4 विकलांग जनोँ को निःशुल्क बैसाखी वितरण की गयी, बैसाखी पाकर अब ये दिव्यांग जन भी दी गयी गई बैसाखी के सहारे चलकर शहर में होने वाले अमृत महोत्सव शामिल हो सकेंगे |

जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशक्तजन हमारे समाज का ही अंग हैं, उनके कल्याण एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी है । जरूरतमंद निःशक्तजनों को इन उपकरणों द्वारा अपनी क्षमताओं में वृद्धि करने में सहायता मिल सकेगी ।”

Related Articles

Back to top button