खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्मराजनीतिकस्वास्थ्य/ शिक्षा

मिनीमाता की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया

सतनामी समाज कृष्णानगर के तत्वधान में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं सतनामी समाज की गौरव ममतामई मिनीमाता जी की 50 वी पुण्यतिथि 11 अगस्त 2022 को उनके स्मृति दिवस के अवसर पर वार्ड 8 न्यू कृष्णा नगर स्थित मिनी माता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया ।

इस अवसर पर सतनामी समाज  न्यू कृष्णा नगर एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर जी, अध्यक्षता गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 के अध्यक्ष आर डी देशलहरा जी, विशिष्ट अतिथि में बृजमोहन सिंह, बीएल कुर्रे,  एवं गैंदलाल राय जी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा स्वर्गीय मिनीमाता का संपूर्ण जीवन दलित शोषित लोगों की सेवा एवं वंचितों को न्याय दिलाने में लगा रहा । नारी शिक्षा महिला अधिकार जैसे कानून को संसद में पास कराया। अध्यक्षता कर रहे आर डी देशलहरा जी ने अपने उद्बोधन में कहां मिनी माता का पुण्य स्मरण सतनामी समाज ही नहीं बल्कि अन्य  समाजों के साथ ही राजनीतिक दल के लोगों ने भी पुण्यतिथि मना रहे हैं वास्तव में छत्तीसगढ़ की परिकल्पना स्वर्गीय मिनी माता जी ने की थी आज संपूर्ण समाज उनके त्याग एवं बलिदान के लिए श्रद्धा नवत है।

इस अवसर पर पार्षद गण राजा बंजारे, केशव चौबे, रवि शंकर कुर्रे, सुमन सागर सिन्हा, योगेश साहू, चंदेश्वरी बांधे, भरत बंजारे, समाजसेवी रमेश श्रीवास्तव, मदन सेन, अली हुसैन सिद्दीकी, निरंजन बिसाई, भंडारी संतराम देशलहरा, रामाधार सायतोड़े राजकुमार बंजारे विष्णु बारले दुर्गेश ताम्रकार इजराइल कुरेशी बंटू शर्मा अशोक भारद्वाज संतोष चौहान शोएब खान अशोक रामटेके कन्हैया चुरहे परमानंद चंदेल ननकू कोसले अंगद देवांगन नोहर सिंह कुर्रे टेकराम बंजारे लोकेश भारती शंभू साव जीपी भास्कर मोतीलाल मारकंडे कमला टंडन मंजू कुर्रे रामचरण बांधे राजवती चतुर्वेदी रमेश चंदवानी परमेश्वर बंजारे अजय बंजारे राकेश मनहर रविंद्र साव धनु टंडन मिलन जोशी नंद कुमार खरे फत्तू जोशी योगेश्वर चतुर्वेदी ललित पाल सी एल जोशी विजय साव सहित बहुत बड़ी संख्या में समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिक गण एवं वार्ड वासी उपस्थित थे इस कार्यक्रम का संचालन गोविंद कोसले के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button