Uncategorized

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री चंदन यादव ने महामाया मंदिर दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की 

रतनपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश में चल रहे पद यात्रा में दोनसागर से चपोरा के यात्रा के दौरान के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रभारी  चंदन यादव ने महामाया मंदिर दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए पद यात्रा के लिए रवाना हुए जिसमे अकलतरा पूर्व विधायक एवं वर्तमान बिलासपुर जिला प्रभारी चुन्नी लाल साहू जी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी जी भी दर्शन किये।। एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष  रमेश सूर्या  के नेतृत्व में महामाया चौक में स्वागत किया गया जिसमें उपाध्यक्ष इलियाश कुरैशी , महामंत्री जमुना माथुर , मोहर खान , इसहाक बेग(मुन्ना) , दामोदर सिंह छत्रिय, प्रवक्ता मिर्ज़ा दिलशाद बेग, राजा रावत , रवि रावत, निरंजन ठाकुर , रामसरण कौसिक , शैल जायसवाल , यमुना बैसवाड़े, सुकृति सूर्या, भूपेंद्र कौसिक सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button