छत्तीसगढ़ कबीरधाम
सबका संदेश न्यूज 9425569117
कबीरधाम जिले के बोडला ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुपारा में चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीन कार्य करवाने का आरोप लगाते हुए ग्राम के निर्वाचित पच श्री गणेश ने एक वीडियो के माध्यम से बताया की जिला सदस्य क्रमांक 07 के ही द्वारा कार्य का आबंटन करवा कर खुद ही निर्माण कार्य करवा रहे है जो की 15 वा वित्त जिला स्तर का कार्य है जिसकी लागत राशि 3.67लाख है
जिसमे गुणवत्ता हीन कार्य हो रही ,और सत्ता के चलते उन्हें किसी का डर भी नही है जिसका वीडियो में पूरी जानकारी देखा जा सकता है