छत्तीसगढ़

गणेश विसर्जन झांकी उत्सव में हिन्दू समाज से अपील- नामदेव

गणेश विसर्जन झांकी उत्सव में हिन्दू समाज से अपील- नामदेव

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़
राजनांदगांव – राजनांदगांव संस्कारधानी के नाम से जाना व पहचाना जाता है। अनेकों उत्सव मनाने की हमारी सार्वजनिक परम्परा आदिकाल से चला आ रहा है। संस्कारधानी राजनांदगांव शहर गणेशोत्सव को विशाल स्वरूप में विविध कलाओं के रूप में मनाया जाता है। जिसमें आकर्षक मूर्ति स्थापनाओं के साथ भव्य प्रतिमाओं का एक अपनी अलग पहचान हमारे शहर की शान है और आकर्षक स्थल झांकी निर्माण जिसमें धार्मिक, सामाजिक परम्पराओं का समावेशी महोत्सव के रूप में मनाने की ललित कलाओं में हम महारत व गौरव हासिल किये हुये है। बड़े – बड़े धार्मिक उत्सवों के शहर संस्कारधानी राजनांदगांव छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाये हुये है। गणेश विसर्जन झांकी का अपना एक अलग ही महत्व है। विसर्जन झांकी महोत्सव में आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक दृष्टिकोण से समस्त विधाओं में झांकी निर्माण गणेश उत्सव समितियों द्वारा किया जाता है। जिसमें विभिन्न धार्मिक दृश्यों का बखूबी चलित चित्रण किया जाता है। धर्म के साथ हिंदू परम्पराओं से ओत-प्रोत व जनकल्याणकारी नितियों पर आधारित झांकियां रंगीन लाईटों से सुसज्जित झांकियों में डी.जे. व ढोल नंगाड़े, धुमाल, अखाड़ा, बैंड बाजाओं तथा आदिवासियों के आकर्षक नृत्यों के थाप से पूरा शहर गुंजायेमान व जगराता करते हुये भक्तिभाव से अपनी शक्ति अनुसार सेंवा में लगा रहता है कि गणेश जी बुद्धि के देवता व प्रथम पूज्य है एवं देवताओं में श्रेष्ठ है। उपरोक्त उत्सव में कुछ विध्न संतोषी व नशेड़ी युवकों द्वारा उत्सव में रंग मेंं भंग डालकर हिन्दू समाज को महिमामण्डित करते है जो अशोभनीय व चिंताजनक है। अत: समस्त झांकी समिति के पदाधिकारियों से निवेदन है कि झांकी में उन्हीं युवकों को शामिल करें जो नशापान न करें क्योंकि नशा करके व्यक्ति अपना होश खो बैठता है और झगड़ा व अनेकों प्रकार की गलतियां न चाहते हुये कर बैठता है और हिन्दू समाज को अपमानित होना पड़ता है । आशा है संस्कारधानी के नाम अनुरूप संस्कारों से सुसज्जित झांकी व अनुशासन में ही झांकी का प्रदर्शन व उत्सव मनमोहक रूप में मनाया जाये। प्रशासन से व्यवस्था हेतु अपील :- 1. सर्वप्रथम कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित मात्रा में पुलिस फोर्स का संचालन अलग-अलग टीमों में हो जिसमें महिला पुलिस की विशेष व्यवस्था हो 2. विसर्जन झांकी मार्गो में उचित प्रकाश व्यवस्था अलग से हो । 3. प्रत्येक झांकी के साथ पुरूष व महिला पुलिस की व्यवस्था हो 4. प्रत्येक झांकी के पीछे दमकल गाड़ी अग्निशमन (फायर बिग्रेड) की व्यवस्था हो। 5. प्रत्येक झांकी के साथ एक मेडिकल स्टॉफ टीम की व्यवस्था हो। 6. प्रत्येक झांकी के साथ झांकी के पीछे स्वच्छता टीम के कार्यकर्ता हो। व्यापारियों एवं समाजसेवियों से अपील :- 1. गणेश झांकी विसर्जन मार्ग में व्यापारियों व समाजसेवियों द्वारा अपने-अपने दुकानों व मकानों के ऊपर प्रकाश व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करें। 2. झांकी मार्ग के प्रत्येक चौराहों में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मेडिकल टीम की विशेष व्यवस्था हो। आम जनता से अपील :- 1. गणेश विसर्जन झांकी में शराब पीकर व नशीली वस्तुओं का सेवन कर झांकी में शामिल होने की कोशिश न करें। 2. विसर्जन धार्मिक उत्सव है, कोई जलसा व पार्टी नही है अत: होश में रहें व अपमानित होने से बचें। 3. मानव धर्म का पालन पहले करें बाद में अपनी शान दिखावें। यह अपील दिनेश नामदेव ने एक विज्ञप्ति में जारी की।

विनीत
दिनेश नामदेव

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

 

 

सोनार पारा, वार्ड नं. 37
राजनांदगांव (छ.ग.)
मो. 8319958839, 9589204038
9098184737, 9406068050

Related Articles

Back to top button