Uncategorized

*ग्राम पंचायत चिचोली में गोड़(ध्रुव) समाज ने अपनी इष्ट बूढ़ादेव का पारंपरिक तौर पर पूजा अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया*

*नांदघाट-:* ग्राम पंचायत चिचोली में गोड़(ध्रुव) समाज ने अपनी इष्ट बूढ़ादेव का पारंपरिक तौर पर पूजा अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.इस दौरान संरक्षक नरोत्तम ध्रुव,अध्यक्ष रामचरण ध्रुव तेजनाथ ध्रुव, गोपाल ध्रुव,तुम ध्रुव सुरेश ध्रुव लोचन,ध्रुव,लाकेश्वर,इंदे,भागवत ,नंदू , देवाशीष, सुनील,रवि,गिरीश ध्रुव, मुकेश, कमलेश , इंद्रजीत उपस्थित थे. अतिथियों का समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया. स्कूल चौक से बाजार चौक आवास पारा महामाया मंदिर चौक से कलश लेकर रैली निकालकर. युवकों द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते ध्रुव समाज ने कहा कि आदिवासी समाज शुरू से प्रकृति के पूजक होते हैं| आदिवासी समाज आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है समाज के लोगों को इसका चिंतन करना चाहिए. जब तक हम सब आदिवासी एक नहीं होंगे तब तक हमारा विकास संभव नहीं है |

Related Articles

Back to top button