Uncategorized

*नगर देवकर में हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस*

*देवकर*:- कहा जाता है कि आदिवासी की वजह से आज भी पर्यावरण और संस्कृति जिंदा है। इनके पसीने से आज भी कई बड़ी इमारतें चंद माह में खड़ी हो जाती हैं. इन्हीं के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करने के साथ ही उनके योगदानों को स्वीकार करने के लिए 9 अगस्त को पूरी दुनिया में आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इसमें उनकी संस्कृति, उनकी लोक गाथाओं की हर जगह चर्चा है । इसी अवसर पर नगर पंचायत देवकर के आदिवासी समाज द्वारा भगवान बिरसामुंडा का पुजा अर्चना कर बड़े ही धूम-धाम से आदिवासी दिवस मनाया गया । उक्त अवसर पर आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष मिथुन कुंजाम , बिरेन्द्र कुंजाम पुर्व (भूतपूर्व-उपाध्यक्ष नगर पंचायत देवकर) पीलालाल कुंजाम , प्रकाश कुंजाम , होरीलाल मरकाम , राजू कुंजाम , दीना कुंजाम , चेतन कुंजाम , निलेश कुंजाम, राजा मरकाम, राहुल कुंजाम, दिलीप मरकाम, आयुष कुंजाम, भावेश कुंजाम, कान्हा , कुनाल , आदित्य , कृष्णा, रवी, डूगू , गिरधर , व समस्त देवकर के आदिवासी समाज के लोगों उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button