छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी को तांदुला जलाशय से दिया जाता है रॉ पानी
दुर्ग। वर्तमान में सिंचाई हेतु कृषकों को गंगरेल बांध एवं तांदुला जलाशय से तांदुला मुख्य नहर के माध्यम से पानी दिया जा रहा है। बारिश के दौरान सिंचाई हेतु छोड़ा गया पानी स्वाभाविक रूप से मटमैला होता है एवं मुख्य नहर में पानी का प्रवाह अधिक होने पर नहर का अतिरिक्त पानी मरोदा स्केप के माध्यम से मरोदा जलाशय में आता है। यह नहर संरचना की डिजाईन का अभिन्न अंग है। 06 अगस्त को तांदुला मुख्य नहर से अतिरिक्त पानी हो जाने के फलस्वरूप कुछ पानी मरोदा स्केप में छोड़ा गया था, जिसे कुछ समय बाद बंद कर दिया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा गंगरेल एवं तांदुला जलाशय से रॉ – वाटर (बिना परिशोधन किया हुआ पानी) आपूर्ति किया जाता है।