राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भिलाई के खिलाड़ियों ने जीता एक स्वर्ण दो रजत
भिलाई l छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 17 वी सब जूनियर व जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भिलाई के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक प्राप्त किया है, गत दिनों दल्ली राजहरा में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया था प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल थे इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र वेटलिफ्टिंग क्लब सेक्टर 6 के खिलाड़ियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जूनियर वर्ग में ऐश्वर्या नंदी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया वही एकता सिन्हा व शशांक यादव ने रजत पदक अर्जित किया ! सब जूनियर वर्ग में विनय कुमार जोशी और एकता सिन्हा में भाग लिया वही जूनियर वर्ग में ऐश्वर्या नंदी, आयुष चंद्राकर, शैलेश मौर्य, शशांक यादव व संजय तांडी ने भाग लिया ! टीम के कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष यादव व मैनेजर पी जे कुरूप थे विजेता खिलाड़ियों को बीएसपी वेटलिफ्टिंग क्लब सेक्टर 6 के सभी सदस्यों ने बधाई दी !