छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रानीतराई सर्किल कोसरिया यादव समाज (युवा प्रकोष्ठ) का गठन/चुनाव हुआ सम्पन्न,सियाराम यादव अध्यक्ष, जीवन यादव महामंत्री बने

रानीतराई/पाटन- रानीतराई सर्किल कोसरिया यादव समाज का बैठक रानीतराई में दिनांक 7 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया, जिसमे सबसे पहले यादवकुल शिरोमणि जगतगुरु भगवान श्रीराधाकृष्ण के पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम शुरुआत की गई, जिसमें पाली सरपंच, पंच, ग्राम एवं पाली युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के शपथ ग्रहण पश्चात सर्किल युवा प्रकोष्ठ का गठन/नियुक्ति सर्किल अध्यक्ष  लच्छी राम यादव द्वारा कर सचिव द्वारा शपथ दिलाया गया l जिसमें युवा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष सियाराम यादव खर्रा व जीवन यादव तरीघाट महामंत्री बनाया गया है l

इसी प्रकार अपने युवा टीम का विस्तार कर दिया है, जिसमें संरक्षक डॉ. निरंजन यादव मोहभट्टा व राधेकृष्ण यादव झाड़मोखली, उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव बेलौदी व कामता यादव बीजाभाटा, सचिव गोकुल यादव आमालोरी,सहसचिव संजय यादव भरर, कोषाध्यक्ष भागवत यादव झाड़मोखली, संगठन मंत्री संतोष यादव सेमरी व दिलीप यादव बोरेंदा, सलाहकार रमेश यादव नवागांव व निलेश यादव बेलौदी बने l यह जानकारी सर्किल सचिव नारायण यादव द्वारा दी गई l

Related Articles

Back to top button