छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तरीघाट मे मनाया गया वजन तिहार,परियोजना अधिकारी सुमित गंडेचा हुए शामिल

पाटन:-खारून नदी तट पर बसे पुरातन गांव तरीघाट मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन तिहार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम उद्देश्य बच्चों में कुपोषण का मापन करना था,जिसमे स्वास्थ्य व कुपोषित बच्चों की अलग से पहचान कर उन्हें उचित पोषण दिया जा सके,कार्यक्रम तरीघाट के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक -3 मे रखा गया था, मुख्य अतिथि के तौर पर मीराबाई सिन्हा जनपद सदस्य व विशेष अतिथि उपसरपंच नदनी बाई गोस्वामी रही,

वहीं कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सुमित गंडेचा भी शामिल हुए, सबसे पहले शुन्य से लेकर पांच साल तक के 70 बच्चों का वजन सहित लंबाई, ऊंचाई नापी गई , कार्यक्रम में मीराबाई सिन्हा जनपद सदस्य, उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी,परियोजना अधिकारी सुमित गंडेचा,सुपरवाइजर झरना दास ,नोडल अधिकारी सुरेश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि डा. छत्रपाल राजु साहू,तमेश साहू,पुर्व उपसरपंच चंद्रिका साहू सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अरूण साहू, गीता सिन्हा,सहायिका मंजू टंडन,ईश्वरी सिन्हा उपस्थित रही

Related Articles

Back to top button