छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विशाल मानव श्रृंखला बना स्वयंभू शिवलिंग का किया जलाभिषेक,कौही में लगा शिवभक्तों का मेला

रानीतराई/पाटन-धार्मिक आस्था का केन्द्र कौही(रानीतराई)के शिव मंदिर में आखिरी सावन सोमवार को शिवलिंग का जलाभिषेक करनें शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना के साथ विशाल मानव श्रृंखला बनाकर खारून नदी के पावन धारा से भगवान शिवलिंग का रूद्रा एवं जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव, बोलबम, का नारा गुंजा।

खारून नदी के पावन तट पर बसे ग्राम कौही के स्वयंभू भगवान शिवलिंग का दर्शन करने वैसे तो पूरे श्रावन माह में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लेकिन 8 अगस्त को अंतिम सावन सोमवार को आस्था के इस प्रमुख केन्द्र में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। ग्राम कौही स्थित शिव मंदिर में मंदिर जय महाकाली हनुमान समिति, विहिप,अन्र्तराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं बोलबम सेवा समिति सिलघट, कौही, सुपेला, सेमरा, सिलतरा ,बोरेन्दा,के संयुक्त तत्वाधान में विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल रूद्राभिषेक व महाप्रसादी भोग भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमें शामिल होने आसपास सहित दूर-दराज गांवों से हजारों बोलबम कांवरिये एवं शिवभक्त मंदिर पहुंचे। जहां सर्वप्रथम यज्ञकर्ता पंडित कृष्ण कुमार तिवारी पाटन द्वारा शिव महापुराण सहित विशेष पूजा-अर्चना की गई।

तत्पश्चात् भगवान शिव को प्रसन्न करने शिवलिंग में जल, दूध-दही, बेल पत्ती, चांवल, फूल, श्रीफल, चढ़ा चंदन अभिनंदन किया गया। आयोजक समिति द्वारा बाल्टियां लेकर महिला-पुरूष, स्कूली बच्चों ने करीब आधा किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बना खारून नदी के पावन धारा से जल लेकर भगवान शिवलिंग का जला एवं रूद्राभिषेक किया गया। शिवभक्तों ने हर-हर महादेव, बोलबम-बोलबम, ऊं नम: शिवाय का पंचाक्षरी मंत्र उच्चारण कर बाजे-गाजे, गीत-संगीत के साथ नाच-गा भगवान भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद हवन-पूजन किये तथा विशाल भंडारा में शाम तक दूर-दराज से आए शिवभक्त महाप्रसादी ग्रहण किया।

इस अवसर पर कौही के सरपंच मनोरमा रमन टिकरिहा, मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू, सचिव राजेश साहू,हेमलाल साहू, कमलनारायण साहू, विजय साहू, माखनलाल चंद्राकर, सीताराम देवांगन, रामजी निषाद, कार्तिक राम साहू,आजुराम साहू, नारायण साहू, पंकज सिन्हा, माधवरम साहू, कन्हैया लाल साहू, बसंत सिन्हा,अनुरुद्ध देवांगन, कुमलेश्वर साहू, कुनैत धनकर,चम्पेश्वर देवांगन, सुरेंद्र सिन्हा, चेतन देवांगन, पन्नू सिन्हा, पंडित अजय शर्मा, मुकेश साहू, ईश्वर यादव, पुरषोत्तम सिन्हा, सुभाष यादव, केदार साहू, निर्मल जैन, धनराज साहू, वेदप्रकाश वर्मा, वहीं मंदिर एवं भोजन भंडारा हेतु नोशन सिन्हा, साधक परिवार के धनुष देवांगन, प्रमोद सिन्हा, कुमलेश्वर साहू, मुकेश साहू, रामसेवक कंवर, अनिरूद्ध देवांगन, तोषक देवांगन, रामसिंग साहू, गणेश देवांगन, गजेन्द्र साहू ,सुरेन्द्र सिन्हा, डोमन सिन्हा, मनीष सिन्हा, चन्द्रहास विश्वकर्मा, बसंत सिन्हा, रवि सिन्हा, गणेश सिन्हा, मोन्टू सिन्हा, तेजराम सिन्हा, नीलमणी साहू, कुलेश्वर सिन्हा सहित पुलिस प्रशासन, ग्राम पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। इसके पूर्व विभिन्न स्थानों से बोलबम कांवरिये बाजे-गाजे, डीजे के साथ शिव भजनों में थिरकते हुए हजारों की संख्या में कौही शिव मंदिर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button