Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को ग्रामीणो के सहयोग से पकड कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना जरहागांव पुलिस को किया सुपुर्द..*

*बेमेतरा -:* विगत कुछ समय पूर्व थाना जरहागांव जिला मुंगेली पुलिस के द्वारा राजकुमार पात्रे साकिन हरिहरपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा को हत्या के मामले में अपराध क्रमांक 177/22 धारा 302,201,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान जरहागांव पुलिस द्वारा आरोपी गोफेलाल गेंदले को गिरुफ्तार किया गया था। तथा प्रकरण से संबंधित फरार आरोपी मनीष अनंत साकिन मोतिमपुर की पतासाजी की जा रही थी। थाना प्रभारी जरहागांव के माध्यम से प्रकरण के फरार आरोपी मनीष अनंत साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ की पता साजी हेतु थाना नवागढ से संपर्क किया गया था। घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर थाना नवागढ प्रभारी द्वारा अधीनस्थ स्टाफ को प्रकरण के फरार आरोपी मनीष अनंत साकिन मोतिमपुर की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था। जो कि आज दिनांक 05.08.2022 को मुखबिर सूचना के अधार पर प्रकरण के फरार आरोपी मनीष अनंत का मोतिमपुर में होने की सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुचकर ग्रामीणो की सहयोग से आरोपी मनीष अनंत को पकड कर थाना नवागढ लाया गया।प्रकरण के संबंध में आरोपी मनीष अनंत साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ से पुछताछ करने पर उसके द्वारा घटना दिनांक समय दौरान थाना जरहागांव क्षेत्र में हुए राजकुमार पात्रे साकिन हरिहरपुर थाना नवागढ की हत्या के मामले में स्वयं को अन्य आरोपी गोफेलाल गेंदले के साथ संलिप्त होना बताया। इस संबंध में बेमेतरा जिले के वरिष्ट अघिकारियों को अवगत कराये जाने के पश्चात निर्देशानुसार संबंधित थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक भुपेन्द्र चंद्रा से संपर्क कर उनको अवगत कराया गया। जिस पर थाना प्रभारी जरहागांव अपने स्टाफ के साथ थाना नवागढ उपस्थित आने पर आरोपी मनीष अनंत को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु उनके सुपुर्द किया गया । उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आरक्षक जितेन्द्र धनकर, राहुल दुबे, राज आडिल एवं अन्य स्टाफ व ग्रामीणो की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button