मोहर्रम पर्व के दौरान कल रात्रि यातायात व्यवस्था के लिए किया गया रूट डायवर्ट
भिलाई। मोहर्रम पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है। जिससे आम जनता को मोहर्रम पर्व के दिन मार्ग डायवर्सन की सही जानकारी हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके एवं किसी प्रकार की कही जाम की स्थिति निर्मित न हो, 09 सितम्बर को शहर के प्रमुख ताजिया कमेटी द्वारा रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पावर हाउस चौक पर अखाड़ा प्रदर्शन किया जायेगा जिससे खुर्सीपार चौक से चन्द्रा मौया चैाक तक जाम की स्थिति रहेगी इसके लिये यातायात पुलिस द्वारा निम्न मार्ग डायवर्सन की प्लानिंग की गई है।
दुर्ग से रायपुर रोड की व्यवस्था:-
राजनांदगाव से आने वाले भारी वाहन को रात्रि 11 बजे से सुबह 4 बजे तक चंद्रा मौर्या चौक से रॉग साईड डायवर्ट किया जाकर पावर हाउस होकर खुर्सीपार तिराहा तक जावेगा फिर अपने साईड मे जाकर रायपुर रवाना होंगे।
इसी प्रकार छोटे वाहन को रात्रि 11: बजे से सुबह 4बजे तक चंद्रा मौर्या चौक से रॉग साईड डायवर्ट किया जाकर पावर हाउस होकर खुर्सीपार तिराहा तक जावेगा फिर अपने साईड मे जाकर रायपुर रवाना होंगे।
रायपुर से दुर्ग रोड की व्यवस्था
रायपुर से आने वाले भारी वाहन को रात्रि 12 बजे से सुबह 04
बजे तक खुर्सीपार तिराहा से मुर्गा चौक, सेन्ट्रल एवेन्यु होकर 7/8 चौक से नेहरू नगर ओव्हर ब्रिज से गुरूद्वारा चैाक, हाईवे रोड़ पर डायवर्ड किया जावेगा।
सेन्ट्रल एवेन्यु
रायपुर से आने वाले हल्के वाहन को खुर्सीपार चौक से मुर्गा चौक सेक्टर 01 की ओर डायवर्ट किया जाएगा डायवर्ट वाहन चंद्रा मौर्या अन्डर ब्रिज, सुपेला फाटक एवं नेहरू नगर ओव्हर ब्रिज का उपयोग कर हाईवे पर जायेगा।
ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था
छावनी चैक से किसी भी प्रकार के भारी वाहन को पावर हाउस चाक की ओर रात्रि 11 बजे से सुबह 05 तक प्रवेश नही दिया जायेगा। पावर हाउस ओव्हर ब्रिज के बगल से जाने वाले मार्ग मे सभी प्रकार के वाहन पावर हाउस चैाक की ओर रात्रि 11:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।