मुख्यमंत्री के लोकवाणी का प्रसारण निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ

भिलाई । मुख्यमंत्री की मासिक वार्ता लोकवाणी के श्रवण के लिए निगम के विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा व्यवस्था की गई थी जहां बड़ी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर सीएम बघेल की मासिक वार्ता को लोकवाणी के माध्यम से सूने। समय 10:30 से 10:55 तक होने वाले लोकवाणी के प्रसारण को सुनने के लिए जिलाधीश अंकित आनंद वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन पहुंचे जहां पर लोकवाणी के प्रसारण को पूर्ण रूप से सुनने के पश्चात उन्होंने उपस्थित श्रोताओं से शिक्षा, रोजगार तथा खाद्य प्रसंस्करण के संबंध में विस्तृत बातें साझा की! उपस्थित श्रोताओं ने ध्यानपूर्वक मुख्यमंत्री की बातों को सुना और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकवाणी को सुनने से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती है। निगम के सभापति पी श्याम सुंदर राव ने मंगल भवन खुर्सीपार पहुंचकर तथा पार्षद चूम्मन देशमुख ने रिसाली जोन कार्यालय में पहुंचकर लोकवाणी के कार्यक्रम को सुना! वहीं लोकवाणी कार्यक्रम के श्रवण के लिए वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन में एडीएम संजय अग्रवाल, उपायुक्त टीपी लहरें, जोन आयुक्त रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता एसपी साहू सहित श्रोता गण मौजूद थे!
निगम ने सीएम का मासिक लोकवाणी लोगों को सूनने के लिए खासताघ्ैर से बोरिया गेट चाइना मार्केट, सेक्टर 4 ए मार्केट, सड़क 12 13 के मध्य दुर्गा पंडाल, दुर्गा मंच, सत् विजय ऑडिटोरियम, एचसीएल कॉलोनी, शिव मंदिर के पास, तेलुगु मार्केट के पास मार्केट में, भिलाई रेलवे स्टेशन बस्ती ए मार्केट में, सड़क 39 दुर्गा मंच के पास, सेक्टर 9 मार्केट, सड़क 36 एवं 37 के मध्य बस्ती, मंगल बाजार चौक, जलाराम मंदिर के पास चौक, अल्लूरी चौक, कबीर मंदिर प्रांगण, बंगाली मोहल्ला मंच के पास, पंप हाउस मैदान, अंडा चौक समुदायिक भवन, दुर्गा पंडाल, सड़क 22 शिव मंदिर के पास, शिवालय प्रांगण, जगदंबा चौक, खमरिया बाजार चौक, समुदायिक भवन नेहरू नगर, सियान सदन राधिका नगर, सियान सदन नेहरू भवन, सुपेला बाजार नेहरू भवन, अय्यप्पा नगर, सतनाम भवन, हाउसिंग बोर्ड सियान सदन, पेट्रोल पंप के पीछे मंगल बाजार कोहका, आमोद भवन कांट्रैक्टर कॉलोनी, सियान सदन हुडको, शांति नगर समुदायिक भवन, अंबेडकरनगर संस्कृतिक भवन, राजीव नगर वार्ड कार्यालय,वैशाली नगर संस्कृतिक भवन, कुरूद संस्कृतिक भवन, वृंदा नगर वार्ड कार्यालय, प्रेम नगर चैता मैदान, सामुदायिक भवन शास्त्री नगर, छत्तीसगढ़ सदन, हाउसिंग बोर्ड संस्कृतिक भवन, घासीदास नगर सियान सदन, शासकीय प्राथमिक शाला जोरा तराई के सामने, डूंडहेरा मंगल भवन, निवाई शासकीय प्राथमिक शाला के पास, स्टेशन मरोदा दुर्गा मैदान, टंकी मरोदा बीआरपी चौक, रिसाली बस्ती सांस्कृतिक मंच, प्रगति नगर आजाद चौक, रूआबांधा बस्ती शनिचरी बाजार एवं रिसाली जोन कार्यालय, गणेश मंच, अंबेडकरनगर श्रवण किराना स्टोर के पास, दशहरा मैदान मंच, शीतला मंदिर भवन, दुर्गा पारा संस्कृतिक भवन, गणेश मंच, सिन्हा टेंट हाउस के पास, शिव मंदिर मंच, मानव आश्रम, हनुमान मंदिर मंच तथा गणेश मंच मे व्यवस्था की गई थी!