Uncategorized

*संभागायुक्त ने अल्पवर्षा प्रभावित गांव का किया मुआयना*

*(फसलों की स्थिति का नजरी आंकलन करने के दिए निर्देश)*

 

बेमेतरा:- संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने बुधवार को बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के अल्पवर्षा प्रभावित गांव सोढ़ व सिवार का दौरा कर खेतों का मुआयना किया। इस दौरान उपस्थित किसानों व ग्रामीणों के साथ चर्चा कर अल्पवर्षा के कारण फसल बोआई की स्थिति की जानकारी ली व अल्पवर्षा से निपटने हेतु किसानों को आवश्यक जानकारी दी। कमिश्नर ने किसानों को समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया। कावरे ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत किसानों से धान उपार्जन के भुगतान की जानकारी ली। संभागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को फसलों की स्थिति का नजरी आंकलन करने के निर्देश दिए। प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बीते दिनों वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर एवं संभागायुक्तों की बैठक लेकर अल्पवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने प्रभावित क्षेत्रों के किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर फसलों की स्थिति का जायजा लेने और राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग आर.के. राठौर, कार्यपालन निदेशक दुर्ग छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी जाम्बुलकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, तहसीलदार बेरला मनोज कुमार गुप्ता, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी सहित कृषणगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button