छत्तीसगढ़

महंगाई के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन एव गिरफ्तारी कबीरधाम मे 05 अगस्त 22 को होगी

महंगाई के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन एव गिरफ्तारी कबीरधाम मे 05 अगस्त 22 को होगी

 

कवर्धा:- कबीरधाम जिले की सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05/08/2022 दिन शुक्रवार को समय दोपहर 02.00 बजे प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के निर्देशानुसार कबीरधाम जिला जे प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला जी सहमति से जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यालय कवर्धा के सामने अखिल भारती कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है की आसमान छूती महंगाई एवं बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर गिरिफ्तारी दिया जाना है

👉धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य

आप भली-भांति जानते हैं कि आज देश में मंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग, आईल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी(GST) लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है गांव में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है

देश, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण भी देख रहा है इसके अलावा विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी मैं तैयार की गई अग्निपथ योजना जिसमें कई जोखिम है, ने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड़ महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है

जिसमें सभी कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण, विधायक, सभी आयोग के सदस्य, सभी ब्लाक अध्यक्ष गण वरिष्ठजन,ज़ोन,सेक्टर,वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण , सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पुर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस, मजदूर इंटक कांग्रेस, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण सादर आमंत्रित हैं, एवं आप सब की उपस्तिथि अनिवार्य है।

टीप : चेहरे और नाक को ढंकने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं शारीरिक दूरी बनाए रखें।

नीलू चन्द्रवंशी अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटीकबीरधाम छ.ग.

Related Articles

Back to top button