कलेक्टर के निर्देश पर ’’विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के समाज प्रमुखों की बैठक लेकर प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई
’’विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में सीधी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने जिला स्तरीय भर्ती व चयन समिति का गठन
कलेक्टर के निर्देश पर ’’विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के समाज प्रमुखों की बैठक लेकर प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई
कवर्धा, 03 अगस्त 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर आज आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में ’’विशेष पिछड़ी जनजाति’’ बैगा समाज के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य शासन के निर्देश पर कबीरधाम जिले मे निवासरत ’’विशेष पिछड़ी जनजाति’’बैगा समाज के शिक्षित युवक-युवतियों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में पात्रतानुसार सीधी भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री ईतवारी राम बैगा, श्री पुरूराम मेरावी अध्यक्ष बैगा विकास अभिकरण, श्री अंतूराम पडिया अध्यक्ष निगरानी समिति विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय पोलमी, श्री प्यारे राम चिखलिया ग्राम बकेला एवं श्री तिजल बैगा ग्राम लूप आदि उपस्थित थे।
बैठक में सहायक आयुक्त श्री आरएस टंण्डन ने बैगा समाज के प्रमुखों को बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक दिनांक 27 अगस्त, 2019 के निर्णयानुसार ’’विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्रवाई की जाए। जिसके परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश 27 जून 2022 अनुसार जिला कबीरधाम अन्तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के बैगा जनजाति के शिक्षित पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के विरूद्व भर्ती करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है।
विशेष भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से पूर्व में प्राप्त बैगा जनजाति के शिक्षित युवाओं की सूची तथा अन्य सभी पात्र शिक्षित बैगा युवाओं को सूचित करते हुए आवेदन पत्र दिनांक 30.जुलाई .2022 से लेना प्रारम्भ किया गया। उक्त आवेदन आदिवासी विकास शाखा, जिला कार्यालय कबीरधाम में लिए जा रहे हैं। जिले में निवासरत बैगा परिवार के शिक्षित युवाओं की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के माध्यम से प्राप्त कर तथा अन्य सभी पात्र शिक्षित युवाओं से आवेदन पत्र बुलाए गए हैं। 03 अगस्त 2022 तक लगभग 502 आवेदन पत्र शिक्षित बैगा युवाओं से प्राप्त हुए हैं।
इस विशेष भर्ती अभियान के संबंध में जिला कार्यालय कबीरधाम में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के द्वारा बैगा जनजाति के युवाओं एवं उनके सामाजिक प्रमुखों से चर्चा कर सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई है। कलेक्टर श्री महोबे के द्वारा बैगा जनजाति के समस्त शिक्षित युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए न केवल पूर्व प्राप्त सूची से बल्कि अन्य सभी शिक्षित बैगा युवाओं से भी आवेदन पत्र लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष भर्ती अभियान में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय भर्ती एवं चयन समिति का गठन किया गया है। उक्त चयन समिति कलेक्टर के निर्देशानुसार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। बैगा जनजाति के शिक्षित युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर पात्रता अनुसार नियुक्ति देने हेतु आवेदन पत्र वर्तमान में लिये जा रहे हैं। कलेक्टर ने बैगा जनजाति के शिक्षित युवाओं से आवश्यक दस्तावेजों सहित आदिवासी विकास शाखा, जिला कार्यालय कबीरधाम में आवेदन जमा करने की अपील की है।