कवर्धा

जिला कबीरधाम मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई

*अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारी*

*जिला कबीरधाम मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई*

1.कुल कायम प्रकरण -01
2.जप्त सामग्री– (62 पाव) अथवा 11.160 लीटर गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब ।
3. आरोपी का नाम एवम पता – (1) अक्षय कौशिक पिता संतोष कौशिक उम्र 25 उम्र साकिन भातकुंडेरा थाना साहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम
4. कुल *(1)* गैर जमानतीय प्रकरण धारा-34(1) क , 34(2), 59(क)

कवर्धा, 3 अगस्त 2022। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम श्री जन्मेजय महोबे एवं उपायुक्त आबकारी श्री एस एल पवार के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी श्री जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03-08-2022 को जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

दिनाँक 03/08/2022को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम भातकुंडेरा में अवैध रूप से गोवा अंग्रेजी शराब का धारण/विक्रय किया जा रहा है।अत: उक्त ग्राम में रेड कार्यवाही में अक्षय कौशिक के रिहायशी मकान से 62 पाव गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
वृत्त सहसपुर लोहारा के ग्राम भातकुंडेरा में अवैध रूप से 11.160 बल्क लीटर गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब* जब्त कर * छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में वृत्त सहसपुर लोहारा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार साहू ,आबकारी उपनिरीक्षक योगेश सोनी , तुलेश कुमार देशलहरे ,आबकारी मुख्य आरक्षक लोखनाथ साहू , आरक्षक इम्तियाज खान , महिला नगर सैनिक रूद्र योगी तथा वाहन चालक राजेश कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button