Uncategorized

*युवा सेवा संघ बेमेतरा ने 5000 काँवरियों को किया फुलाव प्रसादी का वितरण*

*बेमेतरा:-* सावन माह में देश के अनेक शहरों में काँवरियों की सेवा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा सेवा संघ बेमेतरा के अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि आश्रम बेमेतरा के तत्वाधान में श्री योग वेदांत सेवा समिति और युवा सेवा संघ बेमेतरा ने कवर्धा में स्थित भोरमदेव मंदिर में पांच हजार काँवरियों का भव्य स्वागत व सभी काँवरियों एवं भक्तजनों के लिए भण्डारा फुलाव प्रसादी वितरण किया गया। सेवा के दौरान हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिले युवा सेवा संघ के उत्साही सेवकों ने बड़ी संख्या में पधारे काँवरियों के पैरों की दर्दनिवारक आयुर्वेदिक तेल से मालिश की, प्राथमिक उपचार, के साथ साथ काँवरियों के विश्राम की व्यवस्था रखा और मासिक पत्रिकायें ‘ऋषि प्रसाद’, ‘लोक कल्याण सेतु’ साहित्य का श्रद्धालु भक्तों को निःशुल्क वितरण आयोजको ने किया। इस सेवा कार्य में समिति से प्रमुख रूप से विक्रम भाई भगवती साहू , हेमलाल साहू, सोनू साहू, अनूप भाई, प्रदीप साहू,बलराम भाई, हरि साहू,भागवत भाई,राजू साहू ,सुरेश ,उदय , लक्ष्मण,हीरा,दीपचंद,चंद्रप्रकाश, राज,आदि साधक भाई उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button