छत्तीसगढ़

अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी 17 अगस्त को*

*अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी 17 अगस्त को*

बिलासपुर,
जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय में निष्प्रयोज्य घोषित भंडार सामग्रियों की नीलामी कार्यवाही 17 अगस्त को सुबह 11 बजे कुदुदण्ड स्थित होमगार्ड कैम्प में आयोजित की गई है। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री देख सकेंगे। प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने के पूर्व 1 हजार रूपये नगद प्रतिभूति राशि जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी बोली की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति का अधिकार नीलामी समिति को होगा।

Related Articles

Back to top button