*“आपके द्वार आयुष्मान” अभियान तृतीय चरण 15 अक्टूबर 2022 तक*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*(कलेक्टर ने लोगों से आयुष्मानकार्ड बनाने का किया आव्हान)*
बेमेतरा:- कलेक्टर बेमेतरा जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की बैठक में आयुष्मान भारत योजनांतर्गत द्वारा आयुष्मान“ अभियान के तृतीय चरण अंतर्गत् शेष समस्त पात्र राशन कार्डधारी परिवारों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में एस.डी.एम, सी.ई.ओ जनपद पंचायत, सी.एम.ओ. नगर पालिका, नगर पंचायत, महिला एवं बाल विकास व अन्य विभाग प्रमुख को सक्रिय भागिदारी हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर आयोजित किए जाने बाबत् जानकारी से अवगत कराया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत् जिले में 1 अगस्त 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक ”आपके द्वारा आयुष्मान“ अभियान के तृतीय चरण अंतर्गत् जिला बेमेतरा में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले के समस्त 26 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों (सीएससी) में आने वाले समस्त मरीजों/हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं। पात्रताः-एसईसीसी सूची में शामिल परिवार, अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को रू 5 लाख/परिवार एवं शेष अन्य राशनकार्ड धारी परिवारों को रू0 50 हजार/परिवार प्रति वर्ष मिलेगा। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु मरीज/हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) अलग-अलग बनाकर दिया जा रहा हैं। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील कि है कि ऐसे ए.पी.एल. एवं बी.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) नहीं बनवाया हैं, अतिशीध्र ”आपके द्वारा आयुष्मान“ अभियान अंतर्गत् अपना व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाये। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशनकार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भलीभांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय/निजी) में ईलाज प्राप्त करना हैं, साथ ही उन्हें ईलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।“जब भी अस्पताल जायें, राशनकार्ड एवं आधार कार्ड अवश्य लेकर जावें ”।