Uncategorized

रतनपुर में स्थित घास भूमि पर माफियाओं की नजर पुस्तैनी प्रापर्टी बताकर रसूखदार बेच रहे है घास भूमि खरीददार बिना एनओसी के कर रहे दुकान और मकान का निर्माण

रतनपुर-  नगरपालिका क्षेत्र के शासकीय जमीनों पर भू-माफियाओं की गिद्ध निगाह पड़ चुकी है और अब इन जमीनों की बेखौफ खरीदी बिक्री का खेल शुरू हो चुका है। इस संबंध में शिकायत अब राजस्व अमले तक पहुॅच चुका है जिसके मुताबिक बिलासपुर के किसी रसूखदार के द्वारा शासकीय भूमि को पुस्तैनी बताकर स्थानी जमीन दलाल के माध्यम से बेचा भी जा रहा है।

गौरतलब है कि राजस्व मंत्री के प्रभार वाले जिले में इन दिनों भू-माफिया बेखौफ होकर शासकीय जमीनों की सौदेबाजी कर रहे हैं जिसमें भोले भाले लोग फंस भी रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के खसरा नम्बर 646/1 शासकीय अभिलेख में घास भूमि चिन्हांकित है इसके बाद भी भू-माफिया इस खसरा नंबर की जमीन को अपना पुस्तैनी जमीन बताकर टुकड़ों में बेच रहा है और शासन को चूना लगा रहा है।
इतना ही नही इस सरकारी जमीन को खरीदने वाले लोग धड़ल्ले से उस पर मकान और दुकान का निर्माण भी कर हैं जबकि नगर पालिका ने निर्माण के लिए एनओसी जारी नही की गई है।
रतनपुर चपोरा मार्ग में शासकीय महामाया कालेज से महज सौ मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में यह शासकीय भूमि स्थित है जिस पर भूमाफियाओं ने अपनी नजर गड़ा रखी है, इस मार्ग में वर्तमान में जमीन की कीमत आसमान छू रही है जिसकी वजह से भू-माफिया यहॉ पर सक्रिय हैं।

इस पूरे गड़बड़ झाले की शिकायत स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्व दस्तावेज सहित जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा जिले के कलेक्टर से कर जांच की मांग की जाएगी, ताकि उक्त वन भूमि संरक्षित व सुरक्षित हो सके।

वर्जनः- प्रकाश साहू तहसीलदार

इस मामले में रतनपुर के नवपदस्थ तहसीलदार प्रकाश साहू ने कहा कि शासकीय भूमि के खरीदी बिक्री की मौखिक शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी यदि आरोप सही पाए गये तो दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button