खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मून सिडिकेट के संचालक संतोष राज बई बड़ी धाराओं में गिर$फतार

भाजपा नेता को कईं बड़ी धाराओं में रविवार को सुबह उसकी फैक्टी से पकड़कर दुर्ग कोर्ट में पेश किया हैँ। जामुल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल इंडस्टी के मालिक सुब्रोनील शाह की रिपोर्ट पर इंडस्टीयल एरिया के प्लाट नं. 88 जे जिसमें मून सिंडीकेट जिसका मालिक भाजपा नेता डॉ. संतोष राज यादव बताया जाता है । उसे जामुत्न पुलिस ने धारा 452, 438, 342, 427 और 34 के तहत गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आगे बताया कि बैक आफ बडऱैदा के द्वारा को गई नीलामी में उबत फैक्टी को गोपाल इंडस्टी के मालिक ने खरीद लिया था । जिसे संतोषराज यादव ने 7 जुलाई  2019 को जबरदस्ती बलपूर्वक इस फैवट्री में पुन 8 कब्जा करके अपना हक जता रहा था ।

जबकि बैंक से नीलामी के दौरान उबत्त फैक्ट्री क्रो सुब्रोनील शाह ने 84 लाख रु. में खरीद लिया है। उक्त फैवट्री 43184 वर्गफीट में संचालित है। बहरहाल पुलिस इस मामले में अपनी जांच और तेज कर दी है। बहीं इस संबंध में डा. संतोषराज यादव का कहना था कि मून सिंडीकेट जिसका संचालक मै स्वयं हंू। उक्त फैक्ट्री का मामला डीआरटी कोर्ट जबलपुर मेँ अभी वर्तमान में चल रहा है। जिस समय प्रार्थी ने अपराध दर्ज कराया। उस समय भी उक्त फेक्ट्री मेरे नाम से ही आबंटित थी । कुछ समय पहले ही उक्त फेक्ट्री की  रजिस्टी गोपाल इंडस्ट्री के नाम से हुईं है लेकिन इस संबंध में ना ही मुझे डीआईंसी विभाग व रजिस्ट्रार आफिस से किसी भी तरह का पत्र नहीं मिला है। मेरे विरुद्ध अपराध दर्ज होने के बाद से ही मेरे द्वारा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत का आवेदन मेरे द्वारा लगाया गया है लेकिन आज सुबह जामुल पुलिस ने मुझे पकड़ लिया । यहां यह बताना लाजिमी होगा कि डा. संतोषराज यादव उद्योगपति के साथ साथ भाजपा नेता थी है ।

Related Articles

Back to top button