अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन _ सुमीत
*अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन _ सुमीत*
पंडरिया_ पंडरिया नगर के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान,इनके द्वारा हर क्षेत्र में सेवा कार्य किया जाता है,इसी से जुड़े एक महत्वपूर्ण समस्या हर गली चौक चौराहे में भटक रहे गौ वंश की रक्षा सुरक्षा हेतु एक गौशाला हेतु भूमि प्रदान करने या राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौठान योजना को जमीन पर लाकर उसके लिए कोई उचित व्यवस्था करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के माध्यम से कलेक्टर कबीरधाम के नाम ज्ञापन दिया गया है, युवा सुमीत द्वारा बताया गया की हमारी टीम हर जगह पहुंच कर यथा सम्भव हर जगह पहुंच कर उपचार करती है लेकिन इससे तकलीफ बढ़ती जा रही है हर दूसरे दिन सड़क पर गंभीर हादसे हो रहे है जिसमे वाहन चालक राहगीर व गौ वंश दोनो को गहरे चोट लगते है अधिक मात्रा में गौ माता की मृत्यु हो जाती है जो भी बचे उनका पैर व कई अंग कटे हुए है जो की हमारे सेवा स्थल में है।
*पूर्व में गौशाला हेतु भूमि की मांग*
सरकार की योजना है इसलिए इससे जुड़े सभी जैसे की क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर, गौ सेवा अयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास,सहित समस्त ज़िम्मेदार अधिकारियों से इस विषय को लेकर हमारी समिति को भूमि प्रदान करने व गौशाला हेतु सहयोग करने की मांग की गई थी या फिर सभी बाहर घूम रहे गौ माता को किसी गौठान में रखा जाए मांग किया गया था लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का प्रयास सहयोग नहीं किया गया
*मांग पूरी नहीं हुई तो किया जाएगा भूख हड़ताल*
*इस विषय पर गंभीरता नहीं दिखाया जा रहा है और इस प्रकार घटना से मन विचलित होता जा रहा है, इसलिए आज ज्ञापन देते हुए यह चेतावनी दिया गया की 10 अगस्त बुधवार तक यदि मांग पूरी नहीं की गई तो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल दुर्घटना में अपने शरीर के अंग खो दिए गौमाता को साथ लेकर किया जाएगा,सुमीत तिवारी ने कहा भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक मांग पूरी न हो जाए चाहे इस बीच हमारी मृत्यु ही क्यों न हो जाए