*कन्या छात्रावास संबलपुर में हरेली पर कार्यक्रम आयोजित बेमेतरा*

*बेमेतरा -:* छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हरेली पर्व के अवसर पर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास संबलपुर में धूम धाम से त्यौहार मनाया गया। पूजा याचना के पश्चात विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया दौड़ में प्रथम स्थान कु. खुशबू बंजारे द्वितीय स्थान कु. हसीना पुरेना तृतीय स्थान कु. नेहा बंजारे; फुगड़ी में प्रथम स्थान कु.कल्याणी नवरंगे द्वितीय स्थान कु. नीलेश्वरी तृतीय स्थान कु. नंदिनी नवरंगे; गिलास दौड़ में प्रथम कु.खुशबू बंजारे द्वितीय कु. पूजा भार्गव तृतीय स्थान कु. रौशनी भार्गव, tongue twister मे प्रथम कु. वर्षा सोनवानी द्वितीय स्थान कु. मीना बर्मन तृतीय कु. रौशनी भार्गव चौथा स्थान कु. तृषा भार्गव रहे सभी विजेताओं को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेलकूद के पश्चात् छात्रावास के छात्राओं हेतु विशेष भोजन की व्यवस्था रखा गया। जिसमें सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चंद्राकर, छात्रावास अधिक्षिका संबलपुर एवं हॉस्टल की छात्राओं ने एक साथ भोजन प्राप्त किया।