बीएसपी द्वारा ग्राम कोडिय़ा में ओआरएस दिवस का आयोजन ओआरएस मात्र एक घोल या पानी नहीं अपितु जीवन रक्षक औषधि है
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के बाल एवं शिशु रोग विभाग तथा सीएसआर विभाग ने मिलकर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए ग्राम कोडिया, जिला दुर्ग में ओआरएस दिवस का आयोजन किया। ग्राम कोडिया के शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को ओआरएस यानी जीवन रक्षक घोल के महत्व एवं उपयोग के बारे में जेएलएन अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञों एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं द्वारा नुक्क? नाटक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया गया।
उल्टी दस्त होने पर शरीर में पानी एवं लवण की कमी हो जाती हैए जिसके कारण रक्त चाप कम हो जाता है और गुर्दा काम करना बंद कर देता हैए जिससे मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है। लोगों को ओआरएस की जानकारी होते हुए भी लोग इसे मात्र पानी या एक घोल समझते हैं और इसको महत्व नहीं देते है। ओआरएस एक जीवन रक्षक औषधि है जिसे नियमित रूप से सही मात्रा में मरीज को देते रहने से उल्टी दस्त के मरीज की स्थिति को गंभीर होने से बचाया जा सकता है। शिशु रोग विशेषज्ञ व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन एस ठाकुर द्वारा ओआरएस दिवस के महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया। डॉ कौशिक किशोर एवम डॉ देवी प्रसाद द्वारा विद्यार्थियों को ओआरएस घोल बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम कोडिया के सरपंच चंद्रभान, पंचगण, स्वास्थ्य एवम आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य एवम शिक्षक.शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।