1 अगस्त क्या कहते है आपके सितारे
मेष (Mesh) – आज आपका दिन उत्तम रहेगा ।आज खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की कोशिश करेंगे और सफल भी रहेंगे ।आज नई योजनाएं फायदेमंद रहेंगी ।आपके सामने ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी जिनकी तरफ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है ।जीवनसाथी का भरपूर आज नई योजनाएं फायदेमंद रहेंगी ।आपके सामने ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी जिनकी तरफ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है ।जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, आपके दाम्पत्य संबंध मजबूत होंगे ।सुबह उठने के बाद धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपके परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा |
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 5
वृषभ (Vrushabh)
आज आप ऊर्जावान रहेंगे ।जीवनसाथी के साथ मार्केट में खरीदारी के लिए जा सकते हैं ।इस राशि के जो लोग ठेकेदार हैं, उन्हें आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है ।टूर एंड ट्रेवेल्स से जुड़े लोगों की किस्मत आज उनके साथ रहेगी ।धन लाभ के योग बन रहे हैं ।आज आपकी कार्य क्षमता भविष्य में फायदा दिला सकती है ।गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं, आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 8
मिथुन (Mithun)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे, जिसका फल आपको किसी बड़ी सफलता के रूप में मिलेगा ।परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा ।रिश्तेदारों के साथ किसी तीर्थ स्थल पर जा सकते हैं ।बच्चों के साथ मनोरंजन के लिये कुछ प्लान बना सकते हैं। कुत्ते को रोटी खिलाएं, आपको सुख प्राप्त होगा ।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 5
कर्क राशि (Kark Rashi)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा |पारिवारिक खुशियों के लिये आपको अपनी इच्छाओं का त्याग करना पड़ सकता है | अगर आज आप कोई नया काम करें, तो सावधानी बनाये रखें ।आज बिजनेस कार्य में किसी सहयोगी से मदद पाने में परेशानी हो सकती है ।इस राशि के लवमेट पार्टनर को कुछ अच्छा सा गिफ्ट कर सकते हैं, रिश्तों में मधुरता आयेगी ।शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपके घर में सुख-समृद्धि आयेगी ।
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 2
सिंह (Sinh)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा ।किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको कोई बड़ा फायदाकरा सकता है ।आज आपका दिन यात्रा में बीत सकता है, लेकिन यात्रा सुखद रहेगी ।इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर है |आपका मन प्रसन्न रहेगा।मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा ।
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 6
कन्या (Kanya)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।इस राशि के छात्र अगर किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिये जा रहे हैं, तो वो अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। आज बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा ।वॉटर पार्क जाने का प्लान बना सकते हैं ।पैसों से जुड़े बड़े फैसले सोच समझकर लेना अच्छा रहेगा, कुछ परेशानी आ सकती है ।कहीं बाहर जाने से पहले माता-पिता के पैर छूकर जाएं, काम में आ रही बाधाएं दूर होगी ।
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 1
तुला (Tula)
आज अगर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तो ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं । आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं । पैसों से जुड़े कुछ काम आज रुक सकते हैं । किसी जरुरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिल सकता है । दूसरों को जितना ज्यादा महत्व देंगे, आपको भी उतना ही महत्व मिलेगा । समय का सदुपयोग करें, फायदा जरुर मिलेगा। शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मधुर और मजबूत होंगे।
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3
वृश्चिक (Vrushchik)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । कोई महत्वपूर्ण काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा । ऑफिस में आज किसी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। साथ ही किसी इम्पोर्टेंट टॉपिक पर बातचीत भी हो सकती है । आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है । आपके विचारों को महत्व मिलेगा। आप किसी दोस्त की आर्थिक मदद करेंगे । जरूरतमंदों को भोजन कराएं, घर में शांति बनी रहेगी।
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8
धनु (Dhanu)
आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे । मेहनत का परिणाम आपके फेवर में हो सकता है । खुद पर ध्यान देंगे । किसी कार्य में अपनों की मदद मिल सकती है । जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं । इससे आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे । इस राशि के वकील को किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है । घर से निकलने से पहले थोड़ा-सा दही खाकर निकलें, आपका दिन अच्छा गुजरेगा ।
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 7
मकर (Makar)
आज आपका दिन तनाव भरा हो सकता है । ऑफिस में वर्कलोड अधिक हो सकता है । अधिकारी वर्ग का सहयोग पाने में परेशानी हो सकती है । आपके हाथ से बाहर जाती परिस्थितियां आपको किसी से बहस करने पर मजबूर कर सकती है । अपने गुस्से पर काबू रखें, इससे आपको फायदा होगा । अपनी गलतियों को किसी और पर जाहिर न करें । घर से बाहर निकलते समय शहद खाकर निकलें, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 6
कुंभ (Kumbha)
आज किस्मत आपके साथ रहेगी । आप कार्य स्थल पर खूब मेहनत करेंगे और आपको अपनी उपलब्धियों पर गर्व भी महसूस होगा । आपको कई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभायेंगे । इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए दिन फायदेमंद हो सकता है । अगर कोई काम बहुत समय से लंबित था, तो आज वो पूरा हो सकता है । अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, आपका दिन शुभ रहेगा ।
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 4
मीन (Meen)
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । कोई सोचा हुआ काम आज पूरा हो जायेगा। किसी करीबी को आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी, आप उन अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे । बिजनेस पार्टनर के साथ किए गए कामों से आपको फायदा होगा । साथ ही खुले मन से काम करने पर अच्छे लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे । इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिए दिन बेहतर रहेगा । हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपका दिन ख़ुशी भरा बीतेगा।