छत्तीसगढ़

समाज के बेटी को सरकार से न्याय नही मिलते देख , साहू समाज के रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ममता साहू ने रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त 2022 को पिडिता को न्याय दिलाने जेल भरो आंदोलन में अपने समर्थकों सहित शामिल होंगे

समाज के बेटी को सरकार से न्याय नही मिलते देख , साहू समाज के रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ममता साहू ने रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त 2022 को पिडिता को न्याय दिलाने जेल भरो आंदोलन में अपने समर्थकों सहित शामिल होंगे – – – – – – – – – – – – – – — – -रायपुर / डॉ ममता साहू – साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( महिला प्रकोष्ठ ) ने आग बबुला होते हुये कहा कि क्या हो गया हैं बलौदाबाजार जिला प्रशासन को – कांग्रेस नेता डॉ द्वारका प्रसाद साहू ने बताया कि रायपुर जिला के आरंग तहसील के ग्राम बैहार निवासी शब्दशरन साहू एवँ उनके बड़े भाई प्रेमीचंद साहू ने तत्कालीन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा के खिलाफ एक नयी कारनामा का उजागर किया है। जो गंभीर चिंता का विषय है कि हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने संकल्प लेकर रखा है कि चाहे दोषी कोई भी हो , दोषी को बख्शा नही जायेगा , लेकिन माननीय भूपेश बघेल जी के चैलेंज के बावजूद – बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के बातो का उलंघन कर – नरेंद्र बंजारा को अनुविभागीय अधिकारी बनाये रखने का संकल्प ले रखा हैं , समझ नही आ रहा ये जिला प्रशासन बलौदाबाजार का क्या मजबूरी हैं ? उसे बलौदाबाज़ार जिला प्रशासन ही समझे जो एक गंभीरता को दर्शाता हैं ? एक तरफ तिल्दा निवासी पिडिता श्रीमति आशा देवी साहू चिख चिख कर भ्रस्टाचारी अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बंजारा को हटाने के मांग को लेकर लगातार दो तीन – महिने से चिख चिख कर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं , लेकिन बसलौदाबाज़ार जिला प्रशासन एकदम पूरी तरह मौन धारण किये है। अब पिडिता श्रीमति आशा देवी साहू पूरी तरह से परेशान होने के बाद – निर्णय लिया है कि – – आगामी रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त 2022 को राजभवन रायपुर के सामने दोपहर 02 बजे धरना प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन की तैयारी करते हुये , चेतावनी हैं कि 10 अगस्त 2022 तक नरेंद्र बंजारा को SDM के पद से नही हटाया तो रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त 2022 को राजभवन के सामने दोपहर 2 बजे धरना देकर जेल भरो आंदोलन करेंगे , जिसमे शामिल होने मैं भी अपने पुरा साथियो व अपने कार्यकर्ताओं सहित जाकर शामिल होऊंगा व समर्थन करूँगा – आरंग तहसील के बैहार निवासी शब्दशरन साहू व प्रेमीचंद साहू जिन लोगो ने तत्कालीन तहसीलदार नरेंद्र बंजारा से पिडित हैं , उन लोग भी अपने टीम के साथ पिडिता आशा देवी साहू के धरना व प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन में बड़ी संख्या में आरंग तहसील से शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर न्याय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष / संयोजक आदरनीय आनंद राम साहू ने माननीय मुख्यमंत्री व आदरणीया राज्यपाल महोदया जी से मामले को संज्ञान लेकर नरेंद्र बंजारा के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं

Related Articles

Back to top button