छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई,निदेशक प्रभारी दासगुप्ता ने दी शुभकामनाएं

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जुलाई, 2022 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेषक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह तथा सेफी चेयरमेन व ऑफिसर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष एन के बंछोर उपस्थित थे। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन की ओर से उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। विदित हो कि 27 जुलाई को भिलाई निवास के बहुउद्देषीय सभागार में गैर-कार्यपालक वर्ग के 116 कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के आदेष प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एस के घोषाल उपस्थित थे। 29 जुलाई, 2022 को संयंत्र के कार्यपालक वर्ग को निदेशक प्रभारी सभागार में निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता ने बिदाई दी।
निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता ने इन अधिकारियों के विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूँ। सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्यपालकों ने भी संयंत्र में अपने कार्यकाल के दौरान हुए अनुभवों को व्यक्त किया। जुलाई, 2022 में संयंत्र की सेवा से कुल 19 कार्यपालक तथा 116 गैर-कार्यपालक सेवानिवृत्त हुए।

जुलाई, 2022 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में शामिल है महाप्रबंधक डब्ल्यू शॉप अशोक कुमार, महाप्रबंधक एसपी-2 नवीन प्रकाश सिंह, महाप्रबंधक जनसंपर्क सुबीर कुमार दरीपा, महाप्रबंधक प्रोजेक्टस  गुलाब शुक्ला, एसीएमओ मेडिकल ए एल बेंजामिन, एसीएमओ मेडिकल अशोक कुमार, उप महाप्रबंधक सीईडे रवींद्र कुमार डोडके, उप महाप्रबंधक एसईडी के सी अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक पावर सिस्टम शशि कुमार सिहारे, सहायक महाप्रबंधक प्लेट मिल आलोक कुमार मित्र, सहायक महाप्रबंधक सीओसीसीडी एच एल चंद्राकर, सहायक महाप्रबंधक माइन्स अशोक कुमार चंद्राकर, सहायक महाप्रबंधक नंदिनी, प्रकाश नारायण पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक एसएमएस तारानाथ साहू, प्रिंसिपल शिक्षा, अलका रानी शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक माइंस, मंजीत सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक पर्सनल मैनेजमेंट, मर्सी जॉनसन, प्रबंधक एसएमएस-2 मनोज कुमार वर्मा। इसके साथ ही मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं एस एन आबिदी भी 30 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे

Related Articles

Back to top button