छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में यूनियन मान्यता हेतु आज होगा मतदान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव करने कल शनिवार को मतदान होगा। इसके लिए संयंत्र के भीतर 16 और टाउनशिप में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में 13 हजार 422 कर्मचारी मतदान में हिस्सा लेंगे। इससे पहले आज मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन मान्यता चुनाव अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 30 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले सभी यूनियनों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। शोरगुल थमने के बाद अब हर यूनियन संयंत्र के कोने-कोने में छोटे-छोटे समूहों में दस्तक दे रहा है। कुछ यूनियन बड़े-बड़े बैनर पोस्टर का उपयोग कर मतदाता कर्मचारियों को रिझाने में अंतिम जोर लगा रहीं है।इस तरह हर यूनियन का प्रयास यही है कि वह ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों तक अपनी बातों को पहुंचा सकें।

चुनाव में हिस्सा ले रही बीएसपी की प्रमुख यूनियनों ने अपने पदाधिकारियों को तीन से चार समूहों में बांट दिया है और वह अपने तेज तर्रार नेताओं की नेतृत्व में प्रचार के लिए अलग-अलग विभाग में जा रहे हैं। कर्मचारियों के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं।

जहां कुछ यूनियन को कोई कोई डिपार्टमेंट में कर्मचारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं ज्यादातर जगह पर नेता अपनी बातों को समझाने में सफल भी हो रहे हैं।
मतदान से एक दिन पहले सभी यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों से रुबरु मुलाकात कर अपनी बात रखते हुए पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मर्चेंट मिल में है सबसे अधिक मतदाता
यूनियन मान्यता के लिए कल होने वाले चुनाव में 13 हजार 422 संयंत्र कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके कुल 19 बूथ बनाए गए हैं। संयंत्र के भीतर मर्चेंट मिल में बनाए गए बूथ पर सबसे अधिक 850 कर्मचारी मतदान करेंगे। वहीं सबसे कम 532 मतदाता सेक्टर 9 अस्पताल परिसर के बूथ पर हैं। 800 से अधिक मतदाता वाले तीनए 700 से अधिक वाले आठ, 600 से अधिक वाले चार व 500 से अधिक मतदाता वाले चार बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button