नगर सेवाएँ विभाग में राजभाषा कार्यशाला का किया गया आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में विगत दिनों राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएँ एवं सीएसआर एस व्ही नंदनवार उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक नगर सेवाएँ के सी त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक सुश्री पद्मिनी कुमार, कनिष्ठ स्टाफ सहायक सुश्री ए सुजाता, प्रधानाध्यापक डॉ दानी प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ सहायक अजय कुमार ठाकुर, वरिष्ठ स्टाफ सहायक सुश्री नीना मलिक, अनुभाग अधिकारी देवानंद चौहान सहित कनिष्ठ स्टाफ सहायक विजय बहादुर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ टेक्नीशियन राज किशोर प्रसाद, वरिष्ठ स्टाफ सहायक सुश्री रेखा भोयर, ड्राफ्ट्समैन वाय उमाशंकर, वरिष्ठ स्टाफ सहायक पी दामोदर, संपदा निरीक्षक डाकेश्वर परगनिहा, स्टाफ सहायक अंजनी कुमार द्विवेदी, जूनियर स्टाफ असिस्टेंट सुश्री अर्चना यादव तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।
कार्यक्रम में लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार उत्तम भाई पटेल, वरिष्ठ संपदा निरीक्षक शॉप्स अनुभाग, द्वितीय पुरस्कार सत्यनारायण शर्मा, व्याख्याता शिक्षा विभाग तथा तृतीय पुरस्कार दानी प्रसाद शर्मा, प्रधान अध्यापक शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे रजनीकांत वर्मा, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, संपदा।
लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुकुन्द दास मानिकपुरी, अनुभाग अधिकारी समन्वयन, द्वितीय पुरस्कार देवानन्द चौहान अनुभाग अधिकारी प्रवर्तन अनुभाग तथा तृतीय पुरस्कार मुकुन्द दास मानिकपुरी, अनुभाग अधिकारी समन्वयन ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे दानी प्रसाद शर्मा, प्रधानाध्यापक।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएँ एवं सीएसआर एस व्ही नंदनवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। हमें हिंदी में ही पत्राचार करना है। पूरे देश को भाषा के आधार पर ‘कÓ, ‘खÓ और ‘गÓ तीन श्रेणियों में चिन्हित किया है। हम ‘कÓ क्षेत्र में निवासरत हैं, हमारी प्रमुख भाषा हिंदी है अत: हमें शत-प्रतिशत हिंदी में कार्यव्यवहार करना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग को कार्यालयीन कामकाज में उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक नगर सेवाएँ के सी त्रिपाठी ने राष्ट्रभाषा, राजभाषा एवं मातृभाषा पर अपने विचार प्रकट किए। लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक महाप्रबंधक सिंटर प्लांट-2 उमेश अवधिया ने नाट्य लेखन की बारीकियों के विषय में प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा बेहतर नाट्य लेखन हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक यशवंत कुमार साहू ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभाग द्वारा सभी कार्य हिंदी में संपादित किए जा रहे हैं। सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑनलाइन नोटशीट सिस्टम सैप में हिंदी में नोटशीट बनाने का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक एवं हिंदी समन्वय अधिकारी यशवंत कुमार साहू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अनुभाग अधिकारी मुकुन्द दास मानिकपुरी द्वारा किया गया।