छत्तीसगढ़

एचएमएस ने कर्मचारी हित में हमेशा नि:स्वास्र्थभाव से किया संघर्ष-एच. एस. मिश्रा यूनियन मान्यता चुनाव में दें समर्थन, हम नहीं देंगे शिकायत का मौका

भिलाई । एचएमएस से संबद्ध भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एच. एस. मिश्रा ने कहा कि उनकी यूनियन ने कर्मचारी हित में हमेशा नि:स्वास्थ भाव से संघर्ष किया है। यह बात सेल के कर्मचारियों से छिपी नहीं है। चाहे कितनी भी परेशानी आई पर एचएमएस कभी पीछे नहीं हटी। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर कहा कि कर्मचारियों ने दूसरे यूनियनों को देखा है। अब एक बार एचएमएस की भिलाई श्रमिक सभा को समर्थन दें,हम शिकायत का मौका नहीं देंगे।
्भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एच. एस. मिश्रा ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि 30 जुलाई को होने वाले यूनियन मान्यता चुनाव में मतदान करते समय अपने विवेक का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि गत चुनाव के बाद से सभी यूनियन के कार्य और उनके नेताओं की क्षमता किसी से छिपी नहीं है। एचएमएस ने हमेशा कर्मचारियों के हित में संघर्ष किया। प्रबंधन के द्वारा कर्मचारी हित में हड़ताल के दौरान एचएमएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस के माध्यम से लाठियां भांजी गई। इसके बाद भी एचएमएस से संबद्ध भिलाई श्रमिक सभा यूनियन के इरादे को डिगाया नहीं जा सका।

मिश्रा ने बताया कि भिलाई श्रमिक सभा स्वार्थपूर्ति के लिए कर्मचारियों के हित का बलिदान नहीं कर सकती, जिसकी वजह से प्रबंधन नाराज रहता है। एचएमएस पिछले कईं वर्षों से गेट प्रदर्शन, संघर्ष के माध्यम से कर्मचारी मांगों को उठाता रहा है। पूरे सेल के कर्मचारियों को पता है कि एचएमएस के नेता और कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करते हुए कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय लेते रहे हैं। प्रबंधन की हर मनमानी, तानाशाही और गलत नीतियों के विरुद्ध एचएमएस ने लड़ाई लड़ी है।

उन्होंने कहा चुनाव के समय हर यूनियन अपनी अपनी बात रखते हुए वादे करती है। कुछ स्थानीय स्तर की यूनियन के ऐसे नेता भी हैं जिनका काम एनजेसीजीएस के नेताओं को बदनाम करते हुए अपने आपको पाक साफ बताना है। ऐसे नेताओं का वजूद इक्यूपमेंट चौक और भिलाई के आगे कहीं पर भी नहीं है। इनक न तो जिले में और प्रदेश व देश में कोई संगठन है। ऐसे नेताओं के लुभावने वादे में न आकर इस बार के यूनियन मान्यता चुनाव में एचएमएस से संबद्ध भिलाई श्रमिक सभा को क्रमांक 2 पर चुनाव चिन्ह हल चक्र में मतदान करते हुए सभी कर्मचारी सही निर्णय लें।  मिश्रा ने कहा कि हम वादा नहीं करते लेकिन विजयी होने के बाद कर्मचारियों की मंशा के अनुसार कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button