Uncategorized

बरसते पानी मे शिक्षक संगठनो ने सौपा जांजगीर अनुविभागीय अधिकारी को मांग पत्र


*महंगाई भत्ता गृह भाडा की मांग को लेकर डटे हुए है जांजगीर चाम्पा के कर्मचारी नेता*
जांजगीर— लंबित महंगाई भत्ता व 7 वे वेतनमान पर गृह भत्ता की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन के द्वितीय दिवस मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,सचिव वित्त विभाग,सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर के नाम एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नन्दनी साहू को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि प्रदेश भर के कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक सामूहिक नेतृत्व व निष्पक्ष बेनर में अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा है। सामूहिक नेतृत्व व निष्पक्ष बैनर में आंदोलन की घोषणा का व्यापक असर हो रहा है ज्ञापन सौंपने प्रतिनिधि मंडल में आज सत्येन्द्र सिंह,संतोष शुक्ला,अनुभव तिवारी, सुशील शुक्ला,बोधीराम साहू,योगेन्द्र शुक्ला,विक्रांत साहू,विजय प्रधान, नरेश गुरुद्वान, संजय राठौर, परेश सिंह, राकेश उपाध्याय, संतोष तिवारी, , रामस्वरूप साहू , बंधु स्वर्णकार, संतोष तिवारी, तोष राम श्रीवास, सुभाष शर्मा, संजय शर्मा, सत्यप्रकाश तिवारी, संजय दुबे, शिव धन शुक्ला, उत्तरा कुमार आजाद, विमल किशोर दुबे,सत्यपाल तिवारी सहित अधिकाधिक शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां केवल 22 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है और कर्मचारियों को अभी भी 6 वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाडा़ भत्ता मिल रहा है, जिसके कारण समस्त शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 4000 ₹से 14000₹ की आर्थिक क्षति हो रही है।

प्रदेश में महंगाई भत्ता व 7 वे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर समस्त कर्मचारियों में सरकार की हठधर्मिता को लेकर गहरा आक्रोश है। सभी शिक्षक,कर्मचारी के हड़ताल में होने के कारण पढ़ाई व्यवस्था ठप्प है साथ ही कार्यालय सुना पड़ा है ,लोग अपने काम के लिए भटक रहे है,इसके बावजूद भी सरकार जायज मांगो पर ध्यान नही दे रही है जो चिंतनीय है पदाधिकारियों ने कहा लंबित महंगाई भत्ता के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है ,सरकार को इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button