*सहसपुर के प्राचीन शिवमंदिर में शिवलिंग के जलाभिषेक करने कांवड़ियों एवं शिवभक्तों के साथ देवकर पहुंचे बाबा योगेश्वर राम बालकदास के जत्थे का नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया स्वागत-अभिनन्दन*

*देवकर:-* श्री बाल योगेश्वर राम बालकदास महात्यागी के सानिध्य में सावन सोमवार को निकटवर्ती ग्राम सहसपुर के लोगों द्वारा नगर की पवित्र सुरही नदी के जल लेकर सहसपुर गाँव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। देवकर के पवित्र सुरही नदी का जल लेकर बाल योगेश्वर रामबालकदास महात्यागी के सानिध्य में कावडियों एवं शिवभक्तों का विशाल जत्था सहसपुर स्थित भोलेबाबा को जल अर्पित करने निकले। जिनका नगर देवकर के रहवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमें नगर पंचायत देवकर के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सपरिवार व वार्डवासियों के साथ मिलकर परम् पूज्य बाबा बालक दास का स्वागत अभिनंदन किया। पूरे समय भक्तिमय वातावरण रहा।इस दौरान मन्दिर समिति अध्यक्ष-अर्जुन सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत की महिला सरपंच-दुर्गा/उपेंद्र हंसा, पूर्व सरपंच-कमलेश साहू, उपसरपंच-कमलेश साहू, सन्तोष साहू, सुंदर पाटिल, मधुसूदन सिंह, भोळा साहू, पुरषोत्तम साहू, रोहित साहू, दीना साहू समेत सभी ग्रामीण सदस्य सेवा कार्य मे जूट रहे। वही इस दौरान दर्शन करने पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक लाभचन्द बाफना एवं जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य जितेंद्र साहू भीशिवभक्तों के साथ प्राचीन मंदिर के शिव जलाभिषेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।