देश दुनिया
दुल्हन को प्रेमिका बता कार के आगे लेटा युवक ,फिर आगे क्या हुआ जानकर हो जायेंगे हैरान

कस्बे में आई एक बारात की विदाई के समय एक सिरफिरा युवक कार के आगे सड़क पर लेट गया। दुल्हन को अपनी प्रेमिका बताने लगा। बाद में लोगों ने उसे समझा बुझाकर वहां से हटाया। उसके बाद बारात विदा हुई। कस्बे में गुरुवार को एक बारात आई थी। कोरोना संक्रमण के चलते कम बाराती पहुंचे थे। बारात में दूल्हा सहित एक कार में पांच लोग आए थे। रस्म पूरी होने के बाद देर शाम परिवार वालों ने दुल्हन को विदा किया। दुल्हन कार में बैठकर जा रही थी। उसी समय एक सिरफिरा युवक कार के आगे सड़क पर लेट गया और दुल्हन को अपनी प्रेमिका बताते हुए हंगामा करने लगा। अचानक हुई इस घटना से घराती और बाराती दोनों पक्षों के लोग सकपका गए। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने युवक को समझाकर तथा मोहल्ले की इज्जत का वास्ता देकर हटवाया। बाद में दुल्हा व दुल्हन को वहां से विदा किया गया।